CG Morning News : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 13वां दिन है, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर प्रदेश में संचालित एनजीओ द्वारा विदेशी फंडिंग के जरिए मतांतरण के मुद्दे को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से सदन में उठाएंगे. इस मामले को लेकर सदन में तीखी बहस होने की संभावना है. वहीं प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन अपने-अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे. साथ ही सदन के पटल पर आज विभिन्न प्रतिवेदन और संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे. इसके अलावा आज सदन में कृषि मंत्री रामविचार नेताम और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के विभागों से जुड़ी बजट अनुदान मांगों पर भी चर्चा होगी.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज जाएंगे दिल्ली
पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल आज दिल्ली जाएंगे. वे संगठनात्मक कार्यों के चलते 17 मार्च को दिल्ली पहुंचेंगे. पूर्व सीएम पहले कुनकुरी नगर पंचायत में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. समारोह के बाद वे सड़क मार्ग से सीधे रांची जाएंगे. रांची के बिरसा मुंडा विमानतल से वे शाम साढ़े 6 बजे दिल्ली के लिए उड़ेंगे. 18 मार्च को वे संगठनात्मक कामकाज निपटाएंगे. इस दौरान उनके पंजाब जाने की भी चर्चा है. वहीं एआईसीसी के अहमदाबाद सम्मेलन को लेकर भी पार्टी की तैयारियों में जुटेंगे. फिलहाल उनके राजधानी लौटने का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है
11,000 पंचायत सचिव करेंगे विधानसभा का घेराव
प्रदेश के 11,000 पंचायत सचिवों ने शासकीयकरण की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया है. पंचायत सचिव संघ के अनुसार, 18 मार्च से ब्लॉक मुख्यालयों में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा. इसके बाद 1 अप्रैल को सचिव मंत्रालय का घेराव करेंगे. संघ का आरोप है कि राज्य सरकार ने पंचायत सचिवों के शासकीयकरण का वादा किया था, लेकिन अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इसी को लेकर सचिवों में नाराजगी है.
19 से 25 मार्च तक निःशुल्क प्राकृतिक मड थेरेपी शिविर
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रांतीय इकाई द्वारा 19 से 25 मार्च तक रामनाथ भीम सेन भवन समता कॉलोनी में निशुल्क प्राकृतिक मड थेरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर कंचन सेवा संस्थान उदयपुर के प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम द्वारा लगाया जाएगा. शिविर में कमर दर्द, घुटना दर्द, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, मोटापा, अनिद्रा, थायराइड, एसिडिटी आदि बीमारियों का इलाज किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, महामंत्री मुरली अग्रवाल, प्रचार प्रसार प्रभारी प्रमोद जैन व कर्तव्य अग्रवाल ने बताया कि शिविर में आने के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य है. 23 मार्च को डॉ. सुनील गुनियाल, डॉ. निमेश सिंघानिया, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज अग्रवाल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाएगी.
सिविल जज परीक्षा 18 मई को
छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने गत 23 दिसंबर 2024 को जारी व्यवहार न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) परीक्षा 2024 कीं समय सारणी जारी कर दी है. व्यवहार न्यायाधीश की परीक्षा आगामी 18 मई 2025 को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच प्रस्तावित की गई है. उक्त परीक्षा का आयोजन रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में होगा. तीन स्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा के 10 दिन पूर्व जारी किया जाएगा. जिसे अभ्यर्थी पीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. किसी भी अभ्यर्थी को अलग से प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा.