CG Morning News : रायपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कल मतदान होगा, जो बैलट पेपर से तीन चरणों में संपन्न किया जाएगा. मतदान 17, 20 और 23 फरवरी को आयोजित किया जाएगा, जबकि मतगणना 18, 21 और 24 फरवरी को होगी. इस चुनाव में 433 जिला पंचायत सदस्य और 2,973 जनपद पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान होगा. इसके अलावा, 11,672 ग्राम पंचायतों में सरपंचों का चुनाव भी किया जाएगा.
मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का अधिवेशन आज
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज का 8वां राज अधिवेशन 16 फरवरी को धरसीवां के औद्योगिक क्षेत्र सांकरा (निक्को) में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे. अध्यक्षता खोड़सराम कश्यप, केन्द्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज करेंगे, जबकि संयोजक नीलमणि परगनिहा, धरसीवां राज प्रधान होंगे. अतिविशिष्ट अतिथियों में विजय बघेल, संरक्षक एवं सांसद दुर्ग, और मंत्री टंकराम वर्मा शामिल होंगे.
शहरी क्षेत्रों से आचार संहिता शून्य
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनावों के परिणाम आने के बाद आदर्श आचार संहिता को हटा दिया है. 2025 में नगर निकायों के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पदों के चुनाव और उपचुनाव के लिए आयोग ने 20 जनवरी 2025 को चुनाव कार्यक्रम जारी किया था. कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित शहरी क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई थी. प्रदेश के 173 नगरीय निकायों में 15 फरवरी को मतगणना संपन्न होने के बाद, राज्य निर्वाचन आयोग ने इन क्षेत्रों में आचार संहिता को शून्य कर दिया है.
प्रतियोगी परीक्षा के प्रतिभागियों के लिए इंटरेक्टिव सेशन
सिविल लाइंस स्थित युवा संस्था में आज, रविवार को सुबह 9 बजे से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए एक इंटरेक्टिव सेशन आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के कुलपति, प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला, न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर जानकारी साझा करेंगे और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे.
छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल
पश्चिमी विक्षोभ के चलते हवा की दिशा में परिवर्तन हो रहा है. जिसके कारण छत्तीसगढ़ में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की अगले दो दिनों में वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. शनिवार को न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान दुर्ग में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.