CG News : पत्थलगांव. जशपुर जिले के पत्थलगांव में शुक्रवार सुबह संदीप एजेंसी नामक किराने की थोक दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक होने की आशंका है.
जानकारी के मुताबिक, घटना पत्थलगांव थाना इलाके के पुराने अस्पताल के सामने की है. सूचना के बाद दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह निकलकर सामने आई है.
आग पर पाया गया काबू
सूचना मिलने पर दमकल वाहन मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया. कुछ घंटों के बाद आग बुझा ली गई.











