Advertisement Carousel

CG News : नीम पेड़ से बहने लगी दूध की धारा! देवी चमत्कार मान लोगों ने शुरू की पूजा-पाठ, कहा- नारियल पानी जैसा मीठा है स्वाद

CG News : लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक नीम पेड़ से लगातार सफेद रंग का तरल पदार्थ निकल रहा है, जिसे देवी चमत्कार मानकर लोगों ने पूजा-पाठ शुरू कर दी है. वह तरल पदार्थ को प्रसाद के रूप में ग्रहण कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस पेड़ से तेज गंध और हल्की आवाज के साथ यह तरल बह रहा है. इसका स्वाद उन्हें नारियल पानी जैसा लग रहा है. यह पूरा मामला वनांचल क्षेत्र भालुकोंनहा ग्राम का है.

प्रसाद के रूप में हो रहा वितरण (CG News)

ग्रामीण तरल पदार्थ को एकत्रित कर मटकों में भरकर प्रसाद के रूप में वितरित कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का दावा है कि इस तरल के सेवन से बीमारियों में राहत मिल रही है. ग्रामीण कार्तिक राम कुमेटी के खेत में खड़े में लगे पेड़ के आसपास अब पूजा स्थल बना दिया गया है. वहीं कई लोगों ने पेड़ को पवित्र धागों से बांधकर उसकी पूजा शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि हालांकि तरल में हल्की गंध है, लेकिन स्वाद नारियल पानी जैसा मीठा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसके बाद दूर-दूर से लोग गांव पहुंचकर पूजा-पाठ कर रहे हैं. साथ ही एक ग्रामीण ने बताया कि यह देवी का चमत्कार है, ऐसा दृश्य पहली बार देखा है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह प्राकृतिक रासायनिक प्रतिक्रिया या पेड़ के रस का लीकेज भी हो सकता है.