Advertisement Carousel

CG News : पुलिस थाना परिसर से नए जीवन की शुरुआत, दो प्रेमी जोड़ों ने रचाई अनोखी शादी, देखें VIDEO

CG News : जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया. पत्थलगांव थाना परिसर में सोमवार को दो प्रेमी जोड़ों ने थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में विधिवत तरीके से शादी की रस्में निभाईं. दूल्हा-दुल्हन ने पहले सात फेरे लिए. इसके बाद भगवान का आशीर्वाद लेकर दुल्हन की मांग में सिन्दूर भरा. यह दृश्य वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया.

जानकरी के मुताबिक, एक प्रेमी युगल को शादी से पहले परिजनों के विरोध और झूमा-झटकी का भी सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक-दूसरे के साथ वैवाहिक जीवन जीने का फैसला किया. वहीं दूसरे प्रेमी युगल करीब एक वर्ष से प्रेम संबंध में था. बालिग होने के चलते उन्होंने थाना पत्थलगांव में आवेदन देकर सुरक्षा और विवाह की अनुमति मांगी थी.

देखें वीडियो