रायपुर: CG Vidhan Sabha Election प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। लगातार राजनीतिक पार्टियां बैठक कर सभी विधानसभा में प्रत्याशियों को लेकर मंथन शुरू कर दी है। वही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी लगातार बैठक कर रही है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कल देर रात तक महत्वपूर्ण बैठक चली। यह बैठक प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की अगुवाई में चली। जिसमें दावेदारों के नाम को लेकर चर्चा की गई है इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे सभी के विचार सुझाव भी इस बैठक में लिए गए हैं।
Read More : मानसून फिर एक्टिव, प्रदेश के इन हिस्सों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
करीब ढाई घंटे से ज्यादा चली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक के बाद छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर या बैठक चल रही थी। उम्मीदवारों के चयन को लेकर कहा कि ऐसे उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जो पार्टी और नेतृत्व के प्रति निष्ठावान हो।
Read More : आज से शुरू होंगे टीचरों का ट्रांसफर, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
नामों की लिस्ट लंबी होने पर क्या होगा
CG Vidhan Sabha Election जब प्रदेश प्रभारी से पूछा गया कि उम्मीदवारों की सूची लंबी होने पर चयन प्रक्रिया किस प्रकार की जाएगी? इस सवाल को लेकर प्रभारी सैलजा ने कहा कि यह कोई चुनौती नहीं है। सभी उम्मीदवारों को अपना ब्योरा भी देना होगा। संगठन में छटनी होती रहती है। इस क्रम में कमेटी तक यह सभी सूची जाएगी उसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा। स्क्रीन कमेटी की बैठक के बाद ही पहली लिस्ट आएगी।
Read More : इंसानों की तरह दिखने वाले इस कुत्ते ने किया सबको हैरान, सेलिब्रेटी से नहीं कम
ब्लॉक से भी लिए जाएंगे आवेदन
इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने बैठक को लेकर कहा कि बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे हैं। सभी ने अपने अनुभव विचार वस्तु सुझाव रखे हैं यह बातें सामान्य हुई है। इसके साथ ही दावेदारी को लेकर भी आगे चर्चा की जाएगी। शुरू में आवेदन देने की बात हुई है। आने वाले 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक में आवेदन ले जाएंगे। इस पर कोई फीस नहीं दी जा रही है। वहीं 24 अगस्त तक ब्लॉक की मीटिंग संपन्न की जाएगी। एक या दो से लेकर 5 नामों का पैनल बनेगा। यह सभी आवेदन और प्रस्ताव पत्र 26 अगस्त तक पीसीसी में जमा किए जाएंगे वहीं 29 अगस्त को पीसीएस की जिला कांग्रेस कमेटी की मीटिंग होगी। उसके बाद किन नाम पर चर्चा की जानी है वह आगे तय किया जाएगा।