नई दिल्लीः Chandrayaan 3 Landing in Madrasas भारत के मून मिशन चंद्रयान-3 का लैंडर विक्रम आज शाम 6:04 बजे चंद्रमा के साउथ पोल पर लैंड करेगा. फिर रैंप खुलेगा और प्रज्ञान रोवर इससे चांद की सतह पर आएगा. विक्रम लैंडर प्रज्ञान की फोटो खींचेगा और प्रज्ञान विक्रम की. इन फोटोज को पृथ्वी पर सेंड किया जाएगा. अगर भारत अपने इस मिशन में सफल रहा तो वो ऐसा करने वाला पहला देश होगा. भारत समेत दुनिया के कई देश इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए बेताब है. भारत के कई जगहों पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. यूपी समेत कई राज्यों में देर शाम तक स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया है. उत्तर प्रदेश के मदरसों में खास इंतजाम किए गए हैं. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री दानिश अंसारी ने आदेश में कहा कि यूपी के सभी मदरसों में बच्चों को चंद्रयान-3 की लैंडिंग का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा. उन्होंने कहा, हमारा देश विज्ञान के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है. यह पूरे देश के लिए गर्व का विषय है. चंद्रयान-3 बुधवार को चंद्रमा पर उतरने वाला है. इसका सीधा प्रसारण शाम 5.27 बजे से ISRO की वेबसाइट और इसरो के यूट्यूब चैनल समेत अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा.
Read More : School open in Evening : इतिहास में पहली बार शाम को खुलेंगे सभी स्कूल, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
शिक्षकों और छात्रों को शामिल होने का आदेश
मंत्री ने आगे कहा, मदरसों के छात्रों में विज्ञान की प्रति रुचि देखने को मिलती है. भारत के चंद्रयान-3 का चंद्रमा की सतह पर उतरना एक यादगार पल है. इसलिए प्रदेश के मदरसों के सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि से परिचित कराया जाना आवश्यक है. यूपी के सभी मदरसों में भी इसका सीधा प्रसारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए, जिसमें छात्र-छात्राएं और शिक्षक प्रतिभाग करें.
देर शाम तक खुलें रहेंगे स्कूल
Chandrayaan 3 Landing in Madrasas बता दें कि इससे पहले महानिदेशक स्कूल शिक्षा विभाग और राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय की तरफ से एक लेटर जारी किया गया था. इसमें 23 अगस्त की शाम को एक घंटे के लिए स्कूल और शिक्षण संस्थान में बच्चों को लाइव प्रसारण दिखाने के लिए कहा गया है. उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा स्कूलों में चंद्रयान के लैंडिंग का लाइव प्रसारण किया जाएगा. राज्य सरकार की तरफ से जारी एक आदेश में बेसिक शिक्षा के सभी स्कूलों में प्रधानाचार्य को ये जिम्मेदारी दी गई है कि वह आधिकारिक यूट्यूब चैनल और डीडी न्यूज़ का प्रसारण अपने स्कूलों में करें और बच्चों को चंद्रयान-3 के लैंडिंग को लाइव दिखाएं. सरकार की तरफ से जारी एक आदेश के मुताबिक, 23 अगस्त को शाम 5:15 से 6:15 तक स्कूल खोले जाएंगे. बच्चों को चंद्रयान 3 मिशन का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा. इस दौरान सभी स्कूलों में प्रधानाध्यापकों के साथ सभी शिक्षक भी शामिल होंगे.