CSK vs GT, IPL 2023 Final: रविवार यानि 28 मई को आईपीएल 2023 का फाइनल होना था, लेकिन टॉस तक नहीं हुआ. फिर रिजर्व डे यानि 29 मई को मुकाबला शुरू हुआ, लेकिन इस दिन भी आईपीएल 2023 के चैंपियन का फैसला नहीं हुआ… आईपीएल 2023 के चैंपियन का फैसला हुआ 30 मई को. जी हां… आईपीएल 2023 के चैंपियन का फैसला 28 मई को होना था, लेकिन बारिश के कारण मैच का नतीजा 30 मई के लिए खींच गया.
… 2 दिनों तक इंतजार करते रह गए फैंस
इस तरह आईपीएल फैंस तकरीबन 2 दिनों तक आईपीएल 2023 के चैंपियन का इंतजार करते रहे. दरअसल, इससे पहले आईपीएल इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ. वहीं, आईपीएल 2023 फाइनल की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 215 रनों का लक्ष्य मिला. बारिश की वजह से ये लक्ष्य 15 ओवर में 171 रन हो गया. सीएसके आखिरी गेंद पर इस टारगेट को हासिल करने में कामयाब रही.
अब तक ऐसा रहा है फाइनल का हाल
गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 47 गेंदों पर 96 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े. इसके अलावा गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने भी शानदार पारी खेली. ऋद्धिमान साहा ने 39 गेंदों पर 54 रन बनाए. जबकि शुभमन गिल ने 20 गेंदों पर 39 रनों का योगदान दिया. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की बात करें तो महीथा पथिराना ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. जबकि रवीन्द्र जडेजा और दीपाक चाहर को 1-1 कामयाबी मिली.