Raipur: रायपुर । रायपुर महापौर एजाज ढेबर आज सुबह 11:00 बजे नगर निगम का वार्षिक बजट 2023 24 को पेश करेंगे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष के बजट में रायपुर वासियों को बड़ी सौगात मिल सकती हैं। महापौर एजाज ढेबर बजट के पहले सुबह 10:00 बजे आकाशवाणी चौक के स्थित माता काली मंदिर पहुंचेंगे जिसके बाद बजट के लिए नगर निगम रवाना होंगे। नगर निगम में 1 घंटे के प्रश्नकाल के बाद बजट अभिभाषण की प्रस्तुति होगी।
read more: Today’s weather: मौसम विभाग ने रायपुर सहित इन जगहों पर किया यलो अलर्ट
Raipur: जानकारों की माने तो इस बार बजट में रोजगार के अवसर शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए विशेष फोकस किया गया है। राज्य सरकार द्वारा रायपुर के शारदा चौक निर्माण के लिए 10 करोड़ के खर्च की बात कही गई है बजट में देखने वाली बात होगी कि यहां पर क्या और कैसे प्रस्तावित होता है। महापौर एजाज ढेबर की माने तो बजट इस बार शहर का रोजगार देने वाला होगा कौन-कौन से क्षेत्र में कितनी वैकेंसी निकलती है और कितने वेतनमान के साथ निकलती है यह भी इस बजट में देखने वाली बात होगी।
read more: रेड बैकलेस शिमरी ड्रेस में जाह्नवी कपूर, लगीं हॉट