Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में एक बार फिर जंगली तेंदुए का शव मिला है. दरअसल, गरियाबंद जिले के वन परिक्षेत्र पांडुका के अंतर्गत जरगांव वृत्त के तिलई दादर के जंगल में कक्ष क्रमांक 101 एक 5 वर्षीय तेंदुआ मृत हालत में मिला है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने जंगल में महुवा बिनने गए थे, तो देखा कि तेंदुआ मृत हालत में पड़ा हुआ था।ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तत्काल पाण्डुका वन विभाग को दी।
READ MORE: IND vs AUS 2nd ODI: भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा वनडे टेस्ट, श्रृंखला पर इंडिया की नजर
Chhattisgarh: वन विभाग के कर्मचारियों ने यह जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी गई। वरिष्ठ अधिकारी अपने साथ मौके पर डाक्टरों की टीम भी पहुंची और जांच की । तेंदुए की मृत्यु स्वाभाविक बताई जा रही है । पोस्टमार्टम के लिए तीन डॉक्टरों की टीम आई थी ।
Chhattisgarh: साथ ही प्रभारी वन मंडल अधिकारी गरियाबंद संयुक्त वन मंडल अधिकारी राजिम एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी पांडुका उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया।जिसमें लीवर और फेफड़े में संक्रमण पाया होना बताया और इसके जांच के लिए सैंपल तैयार कर जांच के लिए लैब भेज दिया गया। साथ मृत तेंदुवा की अंतिम संस्कार जंगल में ही कर दिया गया।
READ MORE: Today’s Horoscope : क्या कहता है आज आपका सितारा…? जानिए किनकी चमकेगी किस्मत…