रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के कुछ ही दिन रह गए हैं। कांग्रेस और बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व एक्टिव हो गया है। दिग्गज नेताओं का लगातार धुआंधार चुनावी प्रचार चल रहा है। वहीं अब राजनीतिक दलों के प्रचार अभियान पर लगाम लगने वाली है। 5 नवंबर शाम 5 बजे के बाद राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार थम जाएगा।
ऐसे में प्रत्याशियों ने इससे पहले ही अपने पूरे दांवपेंच शुरू कर दिए हैं। मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें कि पहले चरण की 20 सीटों पर 7 नवंबर को चुनाव होने हैं। इसी चरण में भाजपा के डॉ. रमन सिंह, विक्रम उसेंडी, केदार कश्यप, किरण सिंहदेव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और मोहम्मद अकबर, सवित्री मंडावी, मोहन मरकाम, कवासी लखमा की किस्मत का फैसला होगा।