बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई। प्रदेश में दो चरण में मतदान होने हैं। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में प्रचार-प्रसार भी जोरों पर है। इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका सिंहदेव को नोटिस मिला है।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका सिंहदेव को नोटिस भेजा गया है। दरअसल, करजी हाईस्कूल मैदान में कांग्रेस की सभा हुई थी, जिसमें स्कूल यूनिफार्म में स्कूली छात्र -छात्राएं भी शामिल हुए थे। ये सभा गुरुवार को चरणदास महंत की मौजूदगी में हुई थी। इस मामले में स्वामी आत्मानंद स्कूल पटना के प्राचार्य को भी नोटिस मिला है। रिटर्निंग आफिसर ने ये नोटिस जारी किया है।