कांकेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कांकेर में भाजपा के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे है। गोविंदपुर में जारी भाजपा के विजय संकल्प रैली में पीएम कांग्रेस की सरकार पर जोरदार हमला कर रहे है।अपने सम्बोधन में पीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए राज्य की जनता और भाजपा ने मिलकर काम किया…जब तक कांग्रेस की सरकार रही।
वे यहां भाजपा सरकार से दुश्मनी निकालते रहे। लेकिन हमने फिर भी राज्य के विकास के लिए काम किया…यह चुनाव सिर्फ एक विधायक या मुख्यमंत्री चुनने के लिए नहीं है, बल्कि यह आपका और आपके बच्चों का भविष्य तय करने का चुनाव है।”छत्तीसगढ़ में भाजपा के समर्थन में जो आंधी चल रही है, उसकी एक झलक यहां कांकेर में भी दिख रही है। भाजपा का संकल्प-छत्तीसगढ़िया पहचान को सशक्त करने का है, हर गरीब, आदिवासी, पिछड़े के हितों की रक्षा करने का है, छत्तीसगढ़ को देश के टॉप राज्यों में लाने का है।
प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि मध्यप्रदेश की तरह उनकी सरकार छत्तीसगढ़ में भी हिंदी भाषा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू कराएंगे।