छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 में अबतक के मतगणना रूझान में भाजपा की बढ़त देखने को मिल रही है। अब तक तीन सीटों पर बीजेपी ने चुनाव जीत लिया है। वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस पिछड़ती हुई नजर आ रही है। भूपेश बघेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विजय बघेल को पछाड़ दिया है और पाटन से जीत चुके हैं लेकिन उनके सरकार के कई मंत्री चुनाव हारने के स्थिति में हैं।
इसी बीच खबर आ रही है कि भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, सहप्रभारी नितिन नवीन थोड़ी देर में राजधानी रायपुर पहुंचने वाले है। तीनों वरिष्ठ नेता दिल्ली से विशेष विमान से रायपुर के लिए रवाना हुए है।