Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल की पहल: स्कूली बच्चों को चायनीज़ मांझा के खतरों से किया गया जागरूक

रायपुर: क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल, रायपुर की पहल पर शासकीय प्राथमिक शाला बाना एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कारा में चायनीज़ मांझा के दुष्प्रभावों को लेकर एक प्रभावी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को चायनीज़ मांझा से होने वाले गंभीर खतरों के प्रति जागरूक करते हुए इसके पूर्ण बहिष्कार के लिए प्रेरित करना रहा।

शासन के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण मण्डल रायपुर के प्रतिनिधियों ने पेम्पलेट एवं बैनर के माध्यम से सरल भाषा में बच्चों को बताया कि चायनीज़ मांझा काँच-लेपित एवं अत्यंत धारदार होता है, जिससे हर वर्ष अनेक दुर्घटनाएँ घटित होती हैं। यह न केवल पतंग उड़ाने वालों के लिए बल्कि सड़क पर चलने वाले आम नागरिकों, दोपहिया वाहन चालकों, बिजली लाइनों तथा विशेष रूप से पक्षियों के लिए अत्यंत घातक सिद्ध होता है।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई कि वे स्वयं कभी चायनीज़ मांझा का उपयोग नहीं करेंगे, न ही दूसरों को इसका प्रयोग करने देंगे तथा अपने परिवार और समाज में इसके बहिष्कार का संदेश फैलाएँगे। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ सुरक्षित एवं पर्यावरण-अनुकूल विकल्प अपनाने का संकल्प लिया।

विद्यालय परिसर में लगाए गए बैनरों के माध्यम से “चायनीज़ मांझा का बहिष्कार—जीवन और पर्यावरण की सुरक्षा” जैसे संदेशों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया। साथ ही पेम्पलेट के माध्यम से वैकल्पिक सूती मांझा के उपयोग और सुरक्षित पतंगबाज़ी के तरीकों की जानकारी दी गई, ताकि त्योहारों और मनोरंजन के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।

विद्यालय के शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों में प्रारंभिक अवस्था से ही पर्यावरणीय जिम्मेदारी और सामाजिक संवेदनशीलता विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। जब बच्चे स्वयं जागरूक होते हैं, तो समाज में सकारात्मक बदलाव तेजी से देखने को मिलता है।

यह जागरूकता कार्यक्रम केवल जानकारी तक सीमित न रहकर बच्चों में जिम्मेदारी, संवेदनशीलता और सामाजिक सहभागिता का भाव विकसित करने की दिशा में एक सफल प्रयास साबित हुआ। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से चायनीज़ मांझा पर प्रभावी रोक लगाने तथा सुरक्षित व हरित भविष्य की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाया जा सकता है।