प्रदेश में मसालों का उत्पादन चार लाख टन,जलवायु की
अनुकूलता और भरपूर फायदे से किसान हो रहे आकर्षित
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मसालों की खेती का दायरा बढ़ते जा रहा है। राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों का खेती-किसानी के क्षेत्र में असर दिख रहा है। किसान नवाचार की ओर बढ़ रहे हैं। सामान्यतः छत्तीसगढ़ में जो किसान धान तथा अन्य परम्परागत फसलों की खेती करते रहे हैं, वे अब मसालों की खेती की ओर भी रूख कर रहे हैं।
Also read:मुख्यमंत्री ने देवभोग में लघु वनोपज उत्पाद पार्क का शुभारंभ किया
मसालों की खेती में छत्तीसगढ़ की देश में नई पहचान बन रही है। Four lakh tonnes of spices are produced in the state, farmers are getting attracted due to favorable climate and abundant benefits
मसालों की मांग और आपूर्ति में संतुलन की स्थिति
छत्तीसगढ़ की जलवायु और मिट्टी मसालों की खेती के अनुकूल होने के कारण उत्पादन भी अच्छा हो रहा है। राज्य के किसानों को उत्पादन के साथ-साथ अच्छी आमदनी भी मिल रही है। छत्तीसगढ़ में मसालों की मांग और आपूर्ति में संतुलन की स्थिति आ रही है। इस समय मसालों का उत्पादन चार लाख मीट्रिक टन से भी अधिक है। साथ ही इस क्षेत्र में इतने उत्साहजनक परिणाम मिल रहे हैं कि छत्तीसगढ़ से धनिया के भी बीज अन्य राज्यों को आपूर्ति की जा रही हैं।
Also read:महाराष्ट्र एवं गोवा में भी होगी ‘छत्तीसगढ़ हर्बल्स’ की बिक्री,130 से भी अधिक उत्पाद तैयार
कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार छत्तीसगढ़ की जलवायु मसालों के उत्पादन के अनुकूल है। इसलिए यहां मसालों की खेती लगातार बढ़ती जा रही है। हल्दी, अदरक, लाल मिर्च, अजवाईन, ईमली, लहसून की खेती की जा रही है। हल्दी, धनिया, मेथी, लहसून, मिर्च, अदरक की खेती छत्तीसगढ़ के करीब-करीब सभी क्षेत्रों में की जा रही है। वहीं बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और मुंगेली में अजवाइन तथा कोंडागांव में काली मिर्च की खेती भी की जा रही है।
हल्दी का उत्पादन सर्वाधिक
मसालों की खेती के रकबे के साथ-साथ उत्पादन में भी तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ में अभी 66081 हेक्टेयर में मसालों की खेती हो रही है और लगभग 4 लाख 50 हजार 849 मीट्रिक टन मसालों का उत्पादन हुआ है। छत्तीसगढ़ में हल्दी का रकबा और उत्पादन सबसे अधिक है। उसके बाद अदरक, धनिया, लहसून, मिर्च, इमली की खेती की जा रही है।
योजनाओं से मिल रही मदद
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि प्रदेश में शाकंबरी बोर्ड का गठन साग-सब्जी, फल-फूल और मसाले की खेती को बढ़ावा देने तथा किसानों की माली हालत को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
— CG AIR NEWS (@CGAIRNEWS) January 17, 2022
मसाले की खेती के लिए किसानों को राष्ट्रीय बागवानी मिशन, राष्ट्रीय कृषि योजना तथा अन्य योजना के तहत सहायता दी जाती है। राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत 24 जिलों में मसाले की खेती 13302 हेक्टेयर में की गई है और 93114 मीट्रिक टन उत्पादन हुआ है। वही राज्य में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत विगत चार वर्षों में 1837.29 हेक्टेयर में मसाले की खेती की गई एवं औसतन 12861 मीट्रिक टन का उत्पादन प्राप्त हुआ है। इससे लगभग 3500 कृषक लाभान्वित हुए हैं।
किसानों को मिल रही भरपूर आमदनी
छत्तीसगढ़ में हो रहे हैं सपने साकार…खेती के साथ मसाले का कारोबार @DPRChhattisgarh की पत्रिका @JanmanCg
में पढ़िए https://t.co/npzt8kZNas @bhupeshbaghel @RChoubeyCG @ChhattisgarhCMO @Drpremsaisingh @SukmaDist @BalodDist @BalrampurDist @MahasamundDist @BalodaBazarDist pic.twitter.com/bCZ2oU8Gwj
— Chhattisgarh Janman (@JanmanCg) September 10, 2021
धनिया की खेती करने वाले कृषक मयंक तिवारी बताते हैं कि एक हेक्टेयर में बोने पर लगभग 20 हजार रूपए का खर्च आता है। फसल होने पर 60 से 65 हजार तक की आमदनी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि सभी खर्च काटकर 40 से 45 हजार की शुद्ध आमदनी होती है।
बलौदाबाजार जिले में हल्दी की खेती करने वाली महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष लोकेश्वरी बाई ने बताया कि एक एकड़ में हल्दी लगाई है जिस पर 50,000 रूपए का लागत लगी है। फसल काफी अच्छी हुई तथा औसत उत्पादन 50-60 क्विंटल प्राप्त होने की सम्भावना है।
छत्तीसगढ़ के छग की राजीव गांधी किसान न्याय योजना में अब उधानिकी फसलों को शामिल करने से फल फूल सब्जी और मसाले की खेती करने वाले को अब सब्सिडी मिलेगी ।#छग #Chhattisgarh #जय_जोहार #जोहर_मुख्यमंत्री #भुपेश_हैं_तो_भरोसा_हैं pic.twitter.com/WS2JhkwCx7
— Johar Mukhyamantri (@JMukhyamantri) September 16, 2021
उन्होंने बताया कि इसमें से 5 क्विंटल की खोदाई हो गयी है जिसे पीसकर पैकिंग कर किराना दुकान में बेच रहे हैं जिससे 60-65 हजार की आमदनी हुई है। राजनांदगांव की कृषक अरपा त्रिपाठी, गोपाल मिश्र, संजय त्रिपाठी और जैनु राम ने मिलकर 12.208 हेक्टेयर में हल्दी की खेती की है। उन्हें 250-300 मीट्रिक टन उत्पादन प्राप्त होने की सम्भावना है।
मसाले की खेती में पल्वराइजर का लगा तड़का,
दोगुनी आमदनी से बढ़ा खुशहाली का स्वाद… pic.twitter.com/cHcwnnXyqO
— Raipur (@RaipurDistrict) March 3, 2022
कोरबा जिले के कृषक प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने 0.400 हेक्टेयर में अदरक की फसल बोई जिसमें 90 हजार रूपए की लागत आई। लगभग 47 क्विंटल उत्पादन हुआ, इसे बेचने पर उन्हें 1.40 लाख रूपए मिले। इस राशि में उन्हें 50 हजार रूपए का शुद्ध फायदा हुआ। बीते चार सालों में लगभग 300 किसानों को अदरक की खेती के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। इन किसानों ने 130 हेक्टेयर में अदरक की खेती कर 2000 टन अदरक का उत्पादन किया है।
मसालों की नई किस्म पर शोध के बाद सीजी
धनिया व सीजी चन्द्राहु धनिया विकसित
#छत्तीसगढ़ उद्यानिकी फसलें भी अब शामिल हुई राजीव गांधी किसान न्याय योजना में
फल-फूल, सब्जी और मसाले की खेती करने वालों को मिलेगी इनपुट सब्सिडी
Read More: https://t.co/1lxqyequoJ pic.twitter.com/tQ5EFuQLES
— Shikhar Kaushik 🇮🇳 (@ShikharKaushik3) September 15, 2021
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक एस.एच. टूटेजा ने बताया कि बीते सालों में मसालों के बीजों पर शोध किया जा रहा है जिसमें धनिया की दो किस्में सीजी धनिया व सीजी चन्द्राहु धनिया विकसित की गई जिससे अच्छी फसल प्राप्त हो रही है।
इसकी स्थानीय स्तर के अलावा अन्य 7 राज्यों में आपूर्ति की जा रही है। इसी तरह हल्दी की भी नई किस्म विकसित की गई है। टूटेजा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मसाला फसलों की बहुत अच्छी संभावना है। अब किसान जागरूक होकर इसकी खेती कर रहे हैं और अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं।
राष्ट्रीय कार्यशाला 14-15 को बिलासपुर में
मसाले की खेती से अंकालू के जीवन का बदला जायका
Read More: https://t.co/Mw5ErGkD4X pic.twitter.com/uBYQx3TURj
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) February 26, 2020
छत्तीसगढ़ में मसालों की संभावनाओं और उनकी खेती को प्रोत्साहित करने के लिए बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सरकंडा, बिलासपुर में 14 एवं 15 मार्च, 2023 को कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
इस कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों के विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे तथा छत्तीसगढ़ में मसाला एवं सुगंधित फसलों के उत्पादन की संभावनाओं एवं क्षमताओं के संबंध में विचार-विमर्श किया जाएगा।
बगीचा विकास खंड के छिछली गांव में 70 एकड़ में #चाय और #मसाले की खेती करगे #किसान 45 किसानों को सीधा लाभ मिलेगा @ChhattisgarhCMO @DPRChhattisgarh @umeshpatelcgpyc @amitabhjn @ipskabra @ravimittalid pic.twitter.com/R3LVEWzHFd
— Jashpur (@JashpurDist) February 22, 2023
इसमें मसालों की खेती करने वाले किसानों और उनका व्यापार करने वाले व्यापारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा ताकि मसालों की नई तकनीक और उसके व्यापारिक फायदों के संबंध में विस्तृत चर्चा की जा सके।