chhattisgarh news: रायपुर । प्रदेश की राजधानी रायपुर में आज विश्व हिंदू परिषद द्वारा हिंदू धर्मसभा का आयोजन किया गया जिसमें देशभर के विभिन्न हिंदू गुरु महाराज व स्वामी एकत्रित हुए। इस धर्म सभा में मुख्य रूप से एक केस परिवारों की घर वापसी कराई गई जो पहले हिंदू थे लेकिन फिर एसआई हुए उन्हें वापस साधु संतों ने भगवा गमछा पहनाकर श्रीफल देकर स्वागत करते हुए हिंदू धर्म में वापस लिया।
chhattisgarh news: धर्मसभा को निर्मोही अखाड़े के संत राजीव लोचन महाराज ने कहा छत्तीसगढ़ के लोगों के हृदय में राम है राम को जन्म देने वाली माता कौशल्या छत्तीसगढ़ में पैदा हुए हैं हिंदू राष्ट्र यहां से निकल कर पूरे भारत में फैले का राम ही हिंदू धर्म है हिंदू राष्ट्र के बाद कर रहें हैं तो हम रामराज्य की बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के लोग बात ही बात में हिंदू राष्ट्र बना देंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हमें कह रहे हैं दिल्ली जाकर हिंदू राष्ट्र की मांग करें हम कहीं जाए वह मुख्यमंत्री तू बताएंगे हम मां के पेट से सिक्के आए हैं हिंदू कौन जो तन में शस्त्र में और मन में शास्त्र रखें।
उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में रोहिंग्या मुसलमानों को बसाया जा रहा है आत्म रक्षा के लिए शस्त्र रखें हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना रायपुर से जाएगा अब हर जिले में साधु जाएंगे पहली सभा की शुरुआत कवर्धा से शुरू होगी।
धर्मसभा में अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने सीएम के दिल्ली में धर्मसभा करने के बयान पर निशाना साधा है उन्होंने कहा -देशभर में चल रही साज़िश का चरण छत्तीसगढ़ में भी है
chhattisgarh news: देश की साज़िशों के कुछ चरण छत्तीसगढ़ में भी हैं, नक्सलवाद से प्रभावित सर्वाधिक ज़िले छत्तीसगढ़ में हैं, सबसे ज्यादा धर्मांतरण गैर भाजपा शासित राज्यों में ही क्यों हो रहा है, जगद्गुरु की गिरफ़्तारी होती है लेकिन दिल्ली का शाही इमाम गिरफ्तार नहीं होता है, छत्तीसगढ़ में संतों को गिरफ्तार करके महीनों जेल में रखा जाता है (कालीचरण मामले में ), आंबेडकर के प्रायोजित संविधान में हमारी पूर्ण आस्था है, संविधान हिंदू राष्ट्र का है, इसलिए रामराज्य की तस्वीर है, एससी एसटी हिंदू ही है, लेकिन सेक्युलर और समाजवादी शब्द पर हमारी कोई आस्था नहीं है, क्यूंकि उसे अलग से जोड़ा गया है, संविधान में आस्था है, संसोधनो में कोई आस्था नहीं है, प्रदेश की गली गली में संत घूमे हैं।
chhattisgarh news: धर्मसभा में अवधेशानंद महाराज ने अपने संबोधन में कहा छत्तीसगढ़ की धरती में कुंभ जैसा दृश्य दिख रहा, सभी महान धर्म पुरुष यहाँ उपस्थित है। पूरे देश से यात्राएँ निकलकर पहुँची है। पूरे संसार मे हिंदू धर्म संस्कृति और संस्कार अपनाई जा चुकी है।अमेरिका के विश्विद्यालय के अनुशंधान में प्रमाणित हुआ कि हिंदू धर्म संस्कार सबसे ज्यादा प्रभावशाली है, न्यूटन का सिद्धांत, सिद्धांत नहीं साक्षात्कार है। हमारे महापुरुषों ने कभी किसी अविष्कार या सिद्धांत का श्रेय नहीं लिया। पुरा संसार हिंदू की दृष्टि में परिवार है, लेकिन पश्चिम की दृष्टि में बाज़ार है।