रायपुर. छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कवि पद्मश्री डॉक्टर सुरेंद्र दुबे को रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय की ओर से डी.लिट (Doctor of Literature) की उपाधि प्रदान की जाएगी. यह निर्णय आज राजभवन से जारी पत्र में पुष्टि की गई है.
बता दें, डॉक्टर सुरेंद्र दुबे को पहले भी कई सम्मान मिल चुके हैं. उन्हें वर्ष 2010 में पद्मश्री, 2012 में पंडित सुंदरलाल शर्मा सम्मान, अट्टहास सम्मान और संयुक्त राज्य अमेरिका में लीडिंग पोएट ऑफ इंडिया सम्मान प्राप्त हो चुके हैं.
3 विश्वविद्यालयों से मिल चुकी है पीएचडी की उपाधी
डॉक्टर दुबे की रचनाओं पर देश के तीन विश्वविद्यालयों ने पीएचडी की उपाधि भी प्रदान की है, जो उनकी साहित्यिक और अकादमिक उपलब्धियों की पुष्टि करती है.