रायपुर, 24 अगस्त। सीएम भूपेश बघेल दो दिन के दौरे पर दोपहर दिल्ली जा रहे हैं। जहां वे शाम 4 बजे एआईसीसी दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। संकेत हैं कि वे महादेव आनलाइन सट्टे में अपने दो ओएसडी और राजनीतिक सलाहकार को ईडी के छापे को लेकर कुछ खुलासा कर सकते हैं। शाम को वे एक इंग्लिश दैनिक के कांफ्रेंस में शामिल होंगे । रात्रि विश्राम के बाद कल रायपुर लौटेंगे।
Read more : Baby stone : सालों तक पेट में पल रहा था बच्चा, माँ थी बेखबर, बन गया पत्थर, डॉक्टर्स भी हुए हैरान!
इससे पहले सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा पूर्वान्ह राजीव भवन शंकर नगर में पत्रकारों से चर्चा करेंगे। ईडी ने बुधवार को दिनभर उनके सरकारी आवास में जांच की थी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सीएम के साथ दिल्ली जा रहे हैं या नहीं।