जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अपने खेत में धान की बुआई की. साय ने बगिया स्थित आवास में सीएम ने ग्राम देवता एवं ईष्ट देवता की पूजा के बाद खेती की शुरुआत की. इस मौके पर सीएम ने कहा, किसान सम्मान निधि से किसानों को फायदा होगा.
सीएम साय ने कहा, छत्तीसगढ़ और देश के करोड़ों किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. बता दें कि हर साल सीएम विष्णुदेव साय पूजा अर्चना के बाद खेती की शुरुआत करते हैं.