रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को कवर्धा ज़िले का दौरा करेंगे। इस दौरान वे हेलिकॉप्टर से भोरमदेव मंदिर पर पुष्प वर्षा करेंगे और कवर्धा के बूढ़ा देव मंदिर में दर्शन करेंगे। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मुख्यमंत्री के दौरे की जानकारी साझा करते हुए बताया कि सावन सोमवार के अवसर पर भोरमदेव स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। पूरे कार्यक्रम में कवर्धा के स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे। इस आयोजन की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
ग़ौरतलब है कि सावन महीने की शुरुआत से ही प्रत्येक सोमवार को मुख्यमंत्री अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर राज्य के प्रसिद्ध शिव मंदिरों पर आधारित वीडियो पोस्ट कर रहे हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में भोरमदेव और प्रसिद्ध बूढ़ा महादेव मंदिर में श्रावण मास में विशेष रूप से हजारों की संख्या में कवाड़िया पूरे माहभर अमरकंटक नर्मदा जल लाकर अभिषेक करते हैं। तकरीबन 25 से 30 वर्षों से यह परंपरा जारी है और लगातार कावड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है।