पाटन। CM Bhupesh reached his farm चुनाव के बाद सीएम भूपेश बघेल अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इसी मौके पर आज सीएम भूपेश अपने परिवार के साथ अपने गृह ग्राम कुरुदडीह पहुंचे और अपने खेत का निरीक्षण किया। सीएम भूपेश ने खेत में “बढ़ौना” रस्म का निर्वहन किया।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेगें शनिदेव, घर में नहीं होगी धन दौलत की कमी….
सीएम भूपेश ने अपने ट्वीटर अपने और अपने परिवार के साथ अपना फोटो भी शेयर किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि सपरिवार… बढ़ौना रस्म का निर्वहन। आज अपने गांव कुरुदडीह पहुँचकर खेतों में फसलों की लुआई पूरी हो जाने के बाद लुआई को अंतिम रूप देते हुए परंपरानुसार “बढ़ौना” रस्म का निर्वहन किया।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेगें शनिदेव, घर में नहीं होगी धन दौलत की कमी….
सीएम भूपेश बघेल के कहा कि धान की अच्छी पैदावार हुई है। मुख्यमंत्री ने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा, धानवान छत्तीसगढ़! आज अपने खेत के ब्यारा में धान की गुणवत्ता देखी। इस बार धान की अच्छी पैदावार हुई है। महतारी की कृपा सब पर बनी रहे।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेगें शनिदेव, घर में नहीं होगी धन दौलत की कमी….