रायपुर। श्री अरबिंदो योगा एण्ड नॉलेज फाउंडेशन आज द प्रोग्रेस ग्लोबल अवार्ड्स -2023 कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) भी शामिल होंगे। सीएम आज 11 बजे राजधानी रायपुर के होटल सायाजी में आयोजित कार्यक्रम में पहुचेंगे। इसके अलावा भी आज कई कार्यक्रमों में सीएम भूपेश शामिल होंगे।
CM Bhupesh Baghel : चन्द्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर राज के वार्षिक अधिवेशन में होंगे शामिल
इसके बाद् सीएम भूपेश (CM Bhupesh Baghel) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 12.35 बजे आरंग के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 12.55 बजे आरंग के ग्राम पारागांव स्थित चन्द्रनाहूं परिसर में आयोजित चन्द्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर राज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल आरंग से दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.15 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड, रायपुर लौट आएंगे।
CM Bhupesh Baghel : सामाजिक भवन के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा
गौरतलब है कि अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री (CM Bhupesh Baghel) ने सामाजिक संगठनों से मुलाकात के दौरान सिन्हा समाज के सामाजिक भवन के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की है। सिन्हा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की लिमिट बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने झेरिया यादव समाज तथा साहू समाज को समाज की जमीन पर भवन निर्माण के लिए 25-25 लाख रूपए की सहायता देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने मरार समाज के प्रतिनिधियों के आग्रह पर जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद सामाजिक भवन निर्माण हेतु सहायता देने का आश्वासन दिया। मरार समाज ने जमीन और भवन निर्माण के लिए आर्थिक सहायता देने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया था। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों की मांग पर समाज के पुराने सामाजिक भवन के नवीनीकरण तथा अतिरिक्त कक्ष के लिए मुख्यमंत्री ने 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर कबीर सत्संग संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को वार्षिक कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया। मुख्यमंत्री ने कबीर पंथ के छह आश्रमों के लिए 5-5 लाख के हिसाब से राशि देने की घोषणा की। उन्होंने धोबी समाज को भवन बनाने के लिए 20 लाख रुपए की स्वीकृत दी।