CM Jandarshan Update: छत्तीसगढ़ में आम जनता के लिए हर गुरुवार को हाने वाले जनदर्शन कार्यक्रम को 25 जुलाई यानी इस गुरुवार को भी स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले 18 जुलाई और 11 जुलाई को भी जनदर्शन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. अब यह जनदर्शन कार्यक्रम 25 जुलाई की जगह आने वाले गुरुवार 1 अगस्त को हो सकता है.
सीएम हाउस में नहीं होगा जनदर्शन
मुख्यमंत्री निवास पर हर गुरुवार को जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जहां मुख्यमंत्री सीधे जनता से जुड़ते हैं और लोगों से उनकी समस्याओं को जानकर उनका समाधान करते हैं.
इस कार्यक्रम की शुरुआत 27 जून को की गई थी. यह कार्यक्रम सिर्फ दो गुरुवार यानी 27 जून और 4 जुलाई को हो सका था. जिसके बाद से अभी तक किसी न किसी वजह से जनदर्शन कार्यक्रम स्थगित होता रहा है.
27 जून और 4 जुलाई को आयोजित हुआ था जनदर्शन कार्यक्रम
27 जून और 4 जुलाई को आयोजित हुए जनदर्शन में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया था.
इसी के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए थे. इसी के तहत गुरुवार 25 जुलाई को होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम को लेकर नया अपडेट आया है. किसी कारणवश जनदर्शन आयोजित नहीं किया जाएगा.
27 जून से हुई थी जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत
छत्तीसगढ़ में आम जनता के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नया कार्यक्रम जनदर्शन शुरू किया है. जनदर्शन के तहत हर गुरुवार को सीएम हाउस में सीएम साय आम लोगों से संवाद करते हैं और उनकी समस्याओं को सुनते हैं.
जनदर्शन कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाता है. इस दौरान मुख्यमंत्री के पास प्रदेश भर से लोग अपनी शिकायत और समस्या लेकर पहुंचते हैं.
अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन देना जरूरी
लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सीएम हाउस में अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं. लोगों की समस्याओं और शिकायतों के हिसाब से उसी समय सीएम के निर्देश पर निराकरण किया जाता है.
लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन सीएम के नाम देना होता है. शिकायत से जुड़े दस्तावेज भी साथ रखना जरूरी होता है. इस जनदर्शन में सीएम जनता से सुझाव भी लेते हैं. साथ ही लोगों से योजनाओं के बारे में भी जानकारी लेते हैं कि उन्हें इसका लाभ मिला या नहीं.