रायपुरः CM Sai strict on Kawardha incident छत्तीसगढ़ के कवर्धा और सुकमा जिले में बीते दिनों हुई घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है। कवर्धा के लोहारीडीह गांव में आगजनी की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि कवर्धा की घटना पर शासन और प्रशासन अलर्ट है लगातार कार्रवाइयां और गिरफ्तारियां हो रही है। मामले में कोई भी दोषीदारों को नहीं छोड़ा जाएगा। मामले को लेकर बनाई गई कांग्रेस की जांच समिति को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब केवल जांच समिति बनाने का काम बचा हुआ है।
CM Sai strict on Kawardha incident वहीं सुकमा की जादू-टोने के शक में एक ही परिवार के पांच की हत्या कर दी गई थी। इस मामले को लेकर सीएम साय ने कहा कि दुख की बात है 21वी सदी में जादू टोना जैसी बात होती है। सरकार की ओर से अंधविश्वास को खत्म करने अभियान चलाया जा रहा है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि अंधविश्वास में ना पड़े।
क्या हुआ था कवर्धा और सुकमा में?
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा के मुरलीगुड़ा कैंप के पास इटकल गांव में जादू-टोने के शक में हेड-कॉन्स्टेबल और उनके परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी। बच्चों ने बताया कि हम डर से छिप गए थे। गांववाले उनकी आंखों के सामने माता-पिता, दादा-दादी और बुआ की हत्या की गई। वहीं कवर्धा में रविवार को गांव के लोगों ने 4 लोगों को बंधक बनाकर घर में आग लगा दी गई। इसके बाद घर से एक की लाश मिली है। वहीं 3 लोगों को बचाया गया। जानकारी के मुताबिक, जिले के लोहारीडीह गांव में सुबह एक युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली थी। युवक गांव का ही रहने वाला था। इसके बाद ग्रामीणों ने हत्या के शक एक परिवार के 4 लोगों को बंधक बनाया और फिर उनके घर में आग लगा दी।