रायपुर। Congress Candidate List विधानसभा प्रत्याशियों की दो सूची भाजपा ने जारी कर दी है, लेकिन अभी कांग्रेस की एक भी सूची नहीं आई है। इसके लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसी बीच दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक रखी गई है। इसमें शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली रवाना हो गए है। उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 अक्टूबर को आएगी। ईडी की कार्रवाई को लेकर उन्होंने बताया कि ईडी के अधिकारी के घर चोरी हुई है। रकम भी अच्छी खासी है, लेकिन चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखा पा रहे हैं। कितने की चोरी हुई है, यह भी अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं।
मुलाकातों का भी दौर जारी
Congress Candidate List इस बीच पार्टी के कई नेता टिकट के लिए सीएम से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। आज भी एयरपोर्ट पर सीएम के दिल्ली रवाना होने से पहले अन्य जिलों के कई नेता उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी की है। पहली बार में 21 और दूसरी बार में 64 उम्मीद्वारों के नाम घोषित किए थे। वहीं पांच सीटों के लिए पार्टी तीसरी सूची जारी करने की तैयारी कर रही है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट का अभी भी इंतजार है।