दुनिया भर में अपना कहर मचा चुके कोरोना ने एक बार फिर देश की चिंता बढ़ा दी है। देश में ठंड के साथ कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटों के भीतर 148 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल में इलाज करवाने वाले रोगियों की संख्या बढ़ कर 808 हो गई है ।
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देखा जाए तो भारत में अब तक कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 4 करोड़ 50 लाख 2 हजार 889 है. जबकि मरने वालों की संख्या 5 लाख 33 हजार 306 है. देश में संक्रमण से उबरने की दर 98.81 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर केवल 1.19 प्रतिशत है ।अब तक देशभर में कोविड रोधी टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।