Corona Update : रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत देशभर में फिर कोरोना बढ़ रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 93 नए केस मिले हैं। हालांकि 48 मरीज़ स्वस्थ भी हुए हैं। इस दौरान 2181 सैंपलों की जांच की गई है। अब एक्टिव केस 511 हो गई है, जबकि पॉजिटिव दर पांच के करीब यानी 4.26 फीसदी हो गई है। प्रदेश के 14 जिलों में ही नए संक्रमित मिले हैं। राहत की बात है कि गरियाबंद, मुंगेली, सुरजपुर, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं हैं।
Corona Update : पॉजिटिव दर भी 5% के करीब
Corona Update : इस बीच, कोविड-19 से निपटने की तैयारियों को परखने अस्पतालों में मॉकड्रिल की जा रही है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना जांच, इलाज, दवाईयों, आइसोलेशन, ऑक्सीजन, आईसीयू, वेंटीलेटर बेड तथा जीवन रक्षक उपकरणों की व्यवस्था को परख रही है। जिले में क्षेत्रवार स्वास्थ्य केन्द्रों व कोविड-19 के मरीजों के लिए बिस्तरों की उपलब्धता देखी गई।
Corona Update : सर्दी-बुखार हो तो जांच कराएं
प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मॉकड्रिल किया। मॉकड्रिल के दौरान शासकीय अस्पतालों में सेवा प्रदायगी की विभिन्न तैयारियों की जांच व समीक्षा की।
Corona Update : स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ विभाग भी अलर्ट हो गया है। विभाग ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर गाइडलाइन जारी की है। स्वास्थ सचिव की ओर से जारी पत्र में सभी जिलों में कोरोना की जांच को बढ़ाने को कहा गया है। सभी जिलों को एक दिन में कम से कम 100 जांच करने को कहा गया है, ताकि जल्द संक्रमण का पता कर उसे फैलने से रोका जा सके। कहा गया है कि जांच आरटीपीसीआर के जरिए कराएं। जिनकी भी जांच रिपोर्ट आती है, सभी का सैंपल जिनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजने को कहा गया है।
Corona Update : सर्दी-बुखार हो तो जांच कराएं
इसके अलावा, सर्दी, खांसी, बुखार के हर केस में कोरोना जांच करने को भी कहा गया है। कोविड के इलाज करने वाले सभी अस्पतालों में बेड, दवा, ऑक्सीजन, आईसीयू, वेंटिलेटर भी सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके अलावा, हर जिले में लोगों को कोरोना से सतर्क करने और कोविड प्रोटोकॉल को अपनाने के लिए प्रचार प्रसार करने को कहा गया है।