कसडोल । छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान शुरू हो गए हैं। सुबह 7:00 से ही मतदाता पोलिंग बूथ के आगे मतदान करने के लिए लाइन में लग गए हैं। कसडोल विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में मतदाताओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। प्रदेश के सबसे बड़े विधानसभा सीट कसडोल में भी मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है।
ग्राम लटेरा में सुबह 8 बजे से ही वोटर्स की लंबी लाइन लगी हुई है। मतदाता बड़े उत्साह के साथ अपने पोलिंग बूथ लाइन लगाकर खड़े है। ग्राम सुंदरवन , हरिनभट्ठा, कुची, बोहरडीह, साहड़ा, तमोरी, भवानीपुर, जारा और संडी में जमकर मतदान हो रहे हैं।