Advertisement Carousel

नए साल पर मंदिरों में उमड़ी भीड़ : सुबह से श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतारें, दर्शन-पूजन कर सुख-समृद्धि के लिए की कामना

रायपुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में नए साल 2026 के पहले दिन मंदिरों में आस्था और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला। नए साल की मंगलकामना के लिए सुबह से ही मंदिरों में लोग पहुंच रहे हैं। बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी है। वहीं रायपुर के काली माता मंदिर, मां महामाया, मां बंजारी, राम मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ लगी हुई है।

बस्तर के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़

इधर, नए साल के जश्न को लेकर पर्यटन स्थलों पर भी जबरदस्त रौनक है। विश्व प्रसिद्ध चित्रकूट और तीरथगढ़ जलप्रपात समेत अन्य वॉटरफॉल्स में हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचे हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है, ताकि नववर्ष का यह उत्सव पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।