नालंदाः Daughter Talk With unknown Person बिहार के नालंदा में रविवार को एक किशोरी ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली। किशोरी को किसी रॉन्ग नंबर से कॉल आया था। पिता ने जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने किशोरी का फोन छीन लिया। वहीं, इस विवाद के दो दिन बाद किशोरी ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। मामला सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत आशानगर मोहल्ले का है। मृतका राजकुमार की (16) वर्षीय बेटी सलोनी कुमारी है। बता दें कि मृतका एक भाई एवं एक बहन में सबसे बड़ी थी। वह मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
Read More : चीन फिर रच रहा भारत के खिलाफ नई साजिश, LAC को लेकर आई ये रिपोर्ट, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Daughter Talk With unknown Person मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के मोबाइल पर शुक्रवार को कॉल किया तो उसका फोन बिजी आ रहा था। इसके बाद जब उन्होंने घर आकर अपनी बेटी का मोबाइल चेक किया तो रॉन्ग नंबर पर 15 मिनट और 3 मिनट की बातचीत हो रखी थी। जब उन्होंने अपनी बेटी से उक्त नंबर के बारे में पूछा तो सलोनी ने बताया कि रॉन्ग नंबर से कॉल आया था। इसके बाद उन्होंने कहा कि रॉन्ग नंबर से इतनी देर बात क्यों करती हो, तुम आज से अपना फोन अपनी मां को दे दो। इसके बाद शनिवार को वह ठीक ठाक से रही। लेकिन रविवार सुबह मां के साथ मंदिर से पूजा पाठ करने के बाद वह घर लौटी और खुद को कमरे में बंद कर लिया।
Read More : IND vs IRE : भारत ने आयरलैंड सीरीज की अपने नाम, 33 रन से जीता आखिरी मैच, यहां जानें मैच का आंखों देखा हाल
पिता ने बताया कि पत्नी उनके साथ किराना दुकान में हाथ बंटाने चली आई। जब उनकी पत्नी लौटी तो देखा कि बेटी कमरे में बंद मिली। इसके बाद कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया। लेकिन अंदर से किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई। बाद में एक छोटे बच्चे को वेंटिलेटर के माध्यम से अंदर भेजा गया और दरवाजा खुलावाया गया। जैसे ही दरवाजा खुला सामने सलोनी का शव फंदे से लटका मिला।
सोहसराय थाना अध्यक्ष राजमणि ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। घरवालों ने उसका मोबाइल ले लिया था इन्ही सब बातों को लेकर वह आहत थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।