Advertisement Carousel

Raipur Crime : लंबी कोशिश के बाद भी शादी के लिए नहीं मिली लड़की, परेशान युवक ने उठा लिया ये खौफनाक कदम

congress leader murder news,congress leader murder case,congress leader murder incident,congress,congress leader murder in sarangarh,congress leader murder in sarangarh news,congress leader murder news in sarangarh,congress leader murder case in sarangarh,congress leader murder incident in sarangarh,युवा congress leader ने कहा,congress leader shot dead in bilaspur,firing on congress leader in bilaspur,cg congress,congress leader और कार्यकर्ता करेंगे मौन सत्याग्रह

रायपुरः राजधानी रायपुर के एक होटल में युवक ने फंदे में झूलकर आत्महत्या कर ली है। युवक की लाश पुलिस को होटल के कमरे में लटकती हुई मिली। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, युवक शादी नहीं होने से तनाव में था। आशंका है कि इसी वजह से उसने ये कदम उठाया होगा। ये पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।

आजाद चौक थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि मृतक ब्राह्मणपारा का निवासी नवीन दीवान(34) है। उसने अपने ही घर के पास अवधिया पारा के एक होटल में 16 मई को रूम बुक किया। अगले दिन सुबह जब होटल स्टाफ ने उसे देखा नहीं तो रूम का दरवाजा खटखटाया गया। कॉल भी किया गया। लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया।

पुलिस को लटकी मिली लाश

सिंह के मुताबिक, इस मामले में होटल स्टाफ जब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा तो युवक की लाश लटकी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवा दिया है। हालांकि अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है।

गमछे के सहारे लटका, कुर्सी को लात मारी

बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या करने के लिए पलंग के ऊपर रखे गड्ढे को हटाया होगा। फिर उसमें कुर्सी रखकर गमछे के सहारे झूल गया। घटनास्थल पर पुलिस को एक चेयर भी गिरी हुई मिली है।

शादी नही होने से था परेशान

मृतक के घर वालों ने पुलिस को बताया कि नवीन फूड डिलवरी का काम करता था। घर में मां-बाप और बड़ा भाई रहता है। बड़े भाई की शादी हो चुकी हैं। नवीन की शादी नहीं हुई थी। इस वजह से वह परेशान रहता था। आशंका है कि इसी वजह से उसने ये कदम उठाया होगा।