एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की अपकमिंग फिल्म देवा (Deva) का नया गाना रिलीज कर दिया है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. ये गाना मस्ती और एनर्जी का भरपूर है. फिल्म के पोस्टर्स और टीजर ने पहले कि फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रखा था और अब इस गाने के रिलीज होने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.
देवा का सॉन्ग ‘भसड़ मचा’ हुआ रिलीज
बता दें कि मेकर्स ने गाने के टीजर के बाद अब फिल्म का पहला गाना भसड़ मचा (Bhasad Macha) पूरी तरह रिलीज़ कर दिया है. इस गाने की पहली ही धुन से आप इसके फैन हो जाएंगे. इसका एनर्जी से भरा म्यूजिक आपको झुमने पर मजबुर कर देगा. मीका सिंह (Mika Singh) की दमदार आवाज, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का कॉप अवतार और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) का ग्लैमर स्क्रीन पर कमाल कर रहा है.
गाने की शुरुआज में “आला रे आला, देवा आला” की दमदार गूंज काफी एनर्जी पैदा कर रही है. बॉस्को लेस्ली मार्टिस की शानदार कोरियोग्राफी के साथ भसड़ मचा (Bhasad Macha) गाने में मीका सिंह (Mika Singh), विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) और ज्योतिका तंगरी (Jyotica Tangri) की आवाजों ने गाने को और भी जबरदस्त बना दिया है.
कब रिलीज होगी देवा
बता दें कि रोशन एंड्रयूज द्वारा डायरेक्ट और ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म देवा (Deva) एक इलेक्ट्रीफाइंग एक्शन थ्रिलर है. जिसके इसी महीने के 31 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा. भसड़ मचा (Bhasad Macha) गाने के रिलीज़ होते ही फैंस को फिल्म के लिए उम्मीदें और बढ़ गई हैं.