नई दिल्ली: Union Budget 2025 देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश कर दिया है। इस बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं। बजट पेश करने से पहले सुबह 8:45 बजे वह अपने आवास से वित्त मंत्रालय पहुंची। मंत्रालय में आधे घंटे रुकने के बाद वह राष्ट्रपति भवन गईं। वहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बजट की कॉपी सौंपी। राष्ट्रपति ने यहां उन्हें दही चीनी खिलाई। इसके बाद वह संसद भवन पहुंचीं। यहां कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें बजट को मंजूरी दी गई।
Union Budget 2025 वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि यह बजट सरकार की विकास को बढ़ाने, सभी के डेवलपमेंट, मिडिल क्लास की क्षमता को बढ़ाने के लिए समर्पित है। हमने इस सदी के 25 साल पूरा करने जा रहे हैं। हमारी विकसित भारत की उम्मीदों ने हमें प्रेरणा दी है।हमारी अर्थव्यवस्था सभी बड़ी इकोनमी में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है।’ मोदी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी बढ़ा दी है। अभी तक किसानों को क्रेडिट कार्ड के जरिए 3 लाख रुपये तक का उधार दिया जाता है। सरकार ने इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है।
आपको बता दें कि बजट से पहले कहा जा रहा था कि कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। बजट में 8वें वेतन आयोग के तहत मिलने वाली न्यूनतम बेसिक सैलरी का ऐलान कर सकती है। लेकिन इस बजट में वित्त मंत्री ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए कोई बड़ा ऐलान नहीं किया है।
जानें वित्त मंत्री ने आज के बजट में क्या क्या किया ऐलान
बिहार में मखाना बोर्ड का होगा गठन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट समावेशी किसान के लिए है। इससे 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा। हमें देश को विकसित भारत बनाने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। हमारा फोकस एजुकेशन और हेल्थ पर भी है। बजट में निर्यात पर भी जोर है। कृषि हमारा फर्स्ट इंजन है। इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार को बड़ी सौगात दी है। मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना होगी।
लेदर उद्योग स्कीम में 22 लाख नई नौकरी पैदा करने का लक्ष्य- FM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लेदर उद्योग स्कीम में 22 लाख नई नौकरी पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके सरकार मदद मुहैया कराएगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम शुरू की जाएगी। इसका मकसद डिजिटल माध्यम से छात्रो को अपनी भाषा में किताबों को समझने में मदद करना है।
स्टूडेंट्स के लिए बजट पिटारे में क्या-क्या?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट में स्टूडेंट्स के लिए कई योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने IIT की सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। इससे 6500 स्टूडेंटस को एडमिशन मिल सकेगा। इसी तरह पटना आईआईटी में छातावास और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने MBBS की 10000 सीटें भी बढ़ाने की भी घोषणा की। पिछले बजट में भी देश में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद MBBS सीटों में इजाफा हुआ था।
नई ऊड़ान योजना का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नई उड़ान योजना शुरू की जाएगी। इसमें 120 नए गंतव्य शामिल होंगे। 4 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों को सेवा दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में नया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनेगा।
जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाया गया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके जरिए 100 प्रतिशत ग्रामीण आबादी को कवर किया जाएगा। 2019 से अब तक 80 प्रतिशत ग्रामीण आबादी कवर हो चुकी है।
बीमा क्षेत्र के लिए 100 फीसदी FDI- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “बीमा क्षेत्र के लिए एफडीआई सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत की जाएगी। यह बढ़ी हुई सीमा उन कंपनियों के लिए उपलब्ध होगी जो भारत में पूरा प्रीमियम निवेश करती हैं। विदेशी निवेश से जुड़ी मौजूदा सुरक्षा और शर्तों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें सरल बनाया जाएगा।”
मोबाइल, टीवी और कपड़े होंगे सस्ते: वित्त मंत्री
आम आदमी के लिए सरकार ने बजट में बड़ा ऐलान किया है। अब भारत में बने कपड़े, मोबाइल और चमड़े के सामान सस्ते होंगे। एलईडी और स्मार्ट टीवी भी सस्ते होंगे। मोबाइल और इलेक्ट्रोनिक गाड़ियां सस्ती होंगी। 36 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये ऐलान किए।