Double Murder in Surajpur : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कर (Double Murder) दी गई. मां और बेटी की लाश घर से करीब 5 किलोमीटर दूर पीढ़ा गांव में नहर के पास खेत में संदिग्ध हालात में मिली. इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. इस जघन्य हत्याकांड के पीछे आदतन बदमाश कुलदीप साहू के शामिल होने की आशंका है, क्योंकि उसने रविवार को एक पुलिसकर्मी पर गर्म तेल डालकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. वहीं जब उसे पकड़ने पुलिस टीम पहुंची तो उसने उनपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. इस मामले में आईजी ने विशेष जांच टीम का गठन किया है.
आईजी ने संभाला मोर्चा
आरोपी की गिरफ्तारी और कार्रवाई को लेकर भीड़ लगातार उग्र है. इस बीच सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने मोर्चा संभाल लिया है. आईजी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर विशेष जांच टीम का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एसडीएम पर गुस्साई भीड़ ने किया हमला
हत्याकांड से इलाके की गुस्साई भीड़ ने आरोपी आदतन बदमाश कुलदीप साहू के घर को आग हवाले कर दिया है. उसके बाद कुलदीप के रिश्तेदार के गोदाम में आग लगाने के साथ ही ट्रक और पिकअप वाहन को भी भीड़ ने फूंक डाला. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचे एसडीएम जगन्नाथ वर्मा पर भी भीड़ ने हमला कर दिया और एसडीएम ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.