भिलाई। छत्तीसगढ़ में कोल घाटाले की जांच के साथ अब शराब घोटले पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ से भी अधिक शराब घोटाले में जांच करने आज भिलाई पहुंची टीम ने भिलाई के शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस मामले में रायपुर के कारोबारी अनवर ढेबर ईडी की रिमांड पर जेल में बंद हैं।
जानकारी के अनुसार आज दुर्ग पहुंची ईडी की टीम ने भिलाई स्थित पप्पू के घर पर छापेमारी करके उसे हिरासत में लिया। और फिर काफी देर तक पूछताछ की गई। ईडी ने कोर्ट से पप्पू ढिल्लन को 14 दिन की रिमांड पर लेने की मांग की है। फिलहाल इस मामले में सुनवाई रायपुर के कोर्ट में जारी है। बता दें कि बीते मंगलवार को रायपुर और भिलाई में हवाला से जुड़े कारोबारियों के कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। फिलहाल ईडी की टीम रायपुर और भिलाई के कई ठिकानों पर सर्चिंग कर रही है।
गौरतलब है कि ईडी ने दावा किया है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में उजागर हुए लगभग दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में महत्वपूर्ण भूमिका पप्पू ढिल्लन की भी हो सकती है। इसके सबूत मिले हैं। पहले ही इस मामले में अनवर और नितेश पुरोहित नाम के कारोबारी अरेस्ट किए जा चुके हैं। अनवर फिलहाल 5 दिन की रिमांड पर ईडी की गिरफ्त में है। नितेश पुरोहित नाम के कारोबारी की तबीयत गिरफ्तार होती ही खराब हो गई, जिसका एम्स इलाज चल रहा है।