फेसबुक ऐसे पोस्ट की बाढ़ आ गई है जिसमें लोग दावा कर रहे हैं कि फेसबुक का नया नियम लागू होने जा रहा है जिसके बाद वह हमारे फेसबुक डाटा (फोटो, वीडियो, नाम, मोबाइल नंबर) का इस्तेमाल अपने बिजनेस के लिए करेगा।
भेड़ चाल एक ऐसी चाल है जिसमें बिना सोचे समझे लोग एक दूसरे के पीछे चलते रहते हैं। भेड़ चाल का अर्थ भेड़ का भेड़ के पीछे चलना है। भारत में भेड़ चाल काफी लोकप्रिय है और इसका पालन लोग प्रमुखता से करते हैं। देश में हर कोई दूसरे की नकल करना चाहता है और वह भी बिना सोचे-समझे। फास्ट और सस्ते इंटरनेट ने भेड़ चाल को एक नई गति दी है और इसमें काफी इजाफा हुआ है।
Read more : Train cancelled : छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, फिर किया गया 22 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द, देखें लिस्ट
अब एक नई भेड़ चाल फेसबुक पर चल रही है। फेसबुक ऐसे पोस्ट की बाढ़ आ गई है जिसमें लोग दावा कर रहे हैं कि फेसबुक का नया नियम लागू होने जा रहा है जिसके बाद वह हमारे फेसबुक डाटा (फोटो, वीडियो, नाम, मोबाइल नंबर) का इस्तेमाल अपने बिजनेस के लिए करेगा। फेसुबक पर फिलहाल जिसे देखो वह फेसबुक को आदेश दे रहा है कि मेरे डाटा का इस्तेमाल ना किया जाए।
कौन सा पोस्ट हो रहा वायरल?
“कल से नया फेसबुक नियम (नया नाम मेटा) शुरू हो रहा है, जहां वे आपकी तस्वीरों और निजी जानकारी का उपयोग कर सकते हैं। मत भूलो कि अंतिम तिथि आज है। मैं फेसबुक या फेसबुक से जुड़ी किसी भी इकाई को अपने अतीत और भविष्य के चित्रों, सूचनाओं, संदेशों या प्रकाशनों का उपयोग करने की अनुमति नहीं देती।
इस बयान के साथ, मैं अरुण कुमार सूर्यवंशी फेसबुक को सूचित करती हूं कि इस प्रोफ़ाइल और इसकी सामग्री के आधार पर मेरे खिलाफ खुलासा, प्रतिलिपि, वितरण या कोई अन्य कार्रवाई करना सख्त वर्जित है। निजता का उल्लंघन करने पर यदि आप कम से कम एक बार कोई बयान प्रकाशित नहीं करते हैं तो यह चुपचाप आपकी तस्वीरों के उपयोग की अनुमति देगा, साथ ही आपकी प्रोफ़ाइल और स्थिति अपडेट में मौजूद जानकारी भी।”
Read more :Cg vyapam admit card : व्यापमं ने जारी किया सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
इस वायरल पोस्ट की सच्चाई क्या है?
दरअसल यह पोस्ट पूरी तरह से एक भेड़ चाल का हिस्सा है। किसी को सच्चाई की जानकारी नहीं है, लेकिन सभी लोग कॉपी-पेस्ट जरूर कर रहे हैं। फेसबुक ने इस तरह का कोई बयान जारी नहीं किया है। इस तरह का पोस्ट पहले भी वायरल हुई थी। 2022 में भी यही पोस्ट वायरल हुआ था। सबसे जरूरी बात यह है कि फेसबुक की पॉलिसी पर आपने पहले ही अपनी सहमति दे दी है। बिना सहमति आप फेसबुक को इस्तेमाल ही नहीं कर सकते। यदि आपके किसी डाटा का इस्तेमाल फेसबुक को करना होगा तो वह आपके आदेश का इंतजार नहीं करेगा। एक बात और कि इंटरनेट की दुनिया में इतना समझ लीजिए कि आपका निजी कुछ भी नहीं है जो भी है सार्वजनिक है।