रायपुर: महादेव एप को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच घमासान मचा हुआ है. दोनों दल एक दूसरे पर हमलावर हैं. इन सबके बीच सीएम विष्णुदेव साय ने (X) पर पोस्ट कर पूर्व सीएम पर करारा हमला बोला है.
सीएम साय ने कहा, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री पर 508 करोड़ प्रोटेक्शन मनी घूस लेने के आरोप पर एफआईआर दर्ज हुई है. यह छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है. हम सबको मिलकर कांग्रेस को सबक सिखाना होगा.
इतना ही सीएम साय ने बयान देते हुए ये भी कहा है कि हमारा आरोप नहीं है. जांच एजेंसी का आरोप है. अगर पूर्व सीएम पाक साफ है तो उन्हे डरने की जरूरत नहीं.