रायपुरः FIR lodged in Noida against IAS officers of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में हुए करोड़ों के शराब घोटाला मामले के तार ग्रेटर नोएडा के कासना से भी जुड़े हुए हैं। इसीलिए कासना कोतवाली में छत्तीसगढ़ के बीच विशेष सचिव समेत पांच पर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर हेमंत कुमार ने नोएडा में ये रिपोर्ट लिखवाई है।अब नोएडा की पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
Read More : प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ बदले गए 5 जिलों के कलेक्टर, इन IAS अधिकारियों का हुआ तबादला
FIR lodged in Noida against IAS officers of Chhattisgarh जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमें आबकारी विभाग के अधिकारी रह चुके ITS अफसर अरुण पति त्रिपाठी, आईएएस निरंजन दास, होलोग्राम कारोबारी विधु गुप्ता, अनवर ढेबर और एक वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर शामिल है। इन सभी के खिलाफ धारा 420, 468 ,471 ,473 ,484, 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है।
Read More : नौकरानी ने डॉक्टर के घर से डेढ़ साल में चुराए 11 लाख, जाल में इस तरह फंसी
रिपोर्ट के अनुसार उनके मुताबिक छत्तीसगढ़ में हुए करोड़ों के शराब घोटाले की जांच में पता चला है कि विधु गुप्ता की नोएडा स्थित मैसर्स प्रिज्म फोटोग्राफी सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड ने असली और नकली होलोग्राम बनाए थे। छत्तीसगढ़ के विशेष सचिव उत्पाद शुल्क अरुणपति त्रिपाठी आपूर्ति के लिए मूल और डुप्लीकेट होलोग्राम का विवरण उन्हें बताते थे। होलोग्राम की संख्या उसके हिसाब से मुद्रित करके भेजी जाती थी। मिली जानकारी के मुताबिक फर्जी होलोग्राम सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ ले जाया जाता था।