रायपुर: Congress Candidate List 2023 Chhattisgarh चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 90 में से 85 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है, तो मध्यप्रदेश की 230 में से 136 सीटों पर नाम तय हो चुका है। इधर दोनों राज्यों में कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार है। इस बीच दिल्ली में मंथन के मैराथन दौर जारी है।
Congress Candidate List 2023 Chhattisgarh गुरुवार को छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए कांग्रेस CEC की बैठक करीब साढ़े घंटे तक चली। फिर शुक्रवार को कई घंटों के मंथन के बाद सीएम भूपेश बघेल सहित 29 सीटों पर मुहर लगना बताया गया। इधर CEC की बैठक में एमपी की 230 में से अब तक लगभग 140 नाम तय कर लिए हैं और आज 60 सीटों पर चर्चा हुई। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बताया कि एक और बैठक होगी जिसे बाद लिस्ट फाइनल हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक पहली सूची में 110 से 130 नामों का ऐलान कांग्रेस कर सकती है।
इन नामों पर लगी मुहर
कवर्धा- मोहम्मद अकबर
कोंटा- कवासी लखमा
कोंडागांव- मोहन मरकाम
चित्रकोट- दीपक बैज
केशकाल- संतराम नेताम
दंतेवाड़ा- देवती कर्मा
खुज्जी- छन्नी साहू
डोंगरगांव- दलेश्वर साहू
मोहला मानपुर- इंदरशाह मंडावी
भानुप्रतापपुर- सावित्री मांडवी
खैरागढ़- यशोदा वर्मा
डोंगरगढ़- भुवनेश्वर बघेल
बस्तर- लखेश्वर बघेल
जगदलपुर- रेखचंद जैन
अंतागढ़- रूप सिंह पोटाई
कांकेर- शंकर धुर्वा
पंडरिया- नीलू चंद्रवंशी
बीजापुर- विक्रम मंडावी
नारायणपुर- रजनू नेताम
राजनांदगांव- हेमा देशमुख
पाटन-भूपेश बघेल
अंबिकापुर-टीएस सिंहदेव
सक्ती-डॉ. चरणदास महंत
दुर्ग ग्रामीण-ताम्रध्वज साहू
साजा – रविन्द्र चौबे
आरंग- डॉ. शिव डहरिया
डौंडीलोहारा- अनिला भेड़िया
सीतापुर- अमरजीत भगत
कोरबा- जयसिंह अग्रवाल
खरसिया- उमेश पटेल
नवागढ़- गुरु रूद्रकुमार
राजिम- अमितेश शुक्ल
दुर्ग शहर- अरुण वोरा
रायपुर पश्चिम-विकास उपाध्याय
पंकज शर्मा- रायपुर ग्रामीण
शैलेष पाण्डेय- बिलासपुर
गुलाब कमरो- भरतपुर सोनहत
पुरुषोत्तम कंवर- कटघोरा
दिल्ली में आज और कल की बैठक में इन नामों पर सहमति बनने की खबर फिलहाल मिल रही है। कांग्रेस को उम्मीद है कि अब तक की टेबल एक्सरसाइज़ का फायदा चुनावों में ज़रुर मिलेगा और तमाम स्क्रूटनी के बाद तय हुए चेहरे ही पार्टी को सत्ता की दहलीज़ तक पहुंचाएंगे।
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-
https://chat.whatsapp.com/DGylDMbi5JBCsY6kmvLsi4