दुर्ग जिले के शिवनाथ पुराने पुल हादसे में मृत चार व्यक्तियों का शव जब बालोद जिले के ग्राम सकरौद पहुंचा तो पूरे गांव में मातम छा गया। हादसे में दो परिवारों से पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें से चार लोगों का शव बरामद किया गया है। वहीं, एक लड़की के शव की तलाश की जा रही है। दो मासूमों के शवों को देखकर पूरा गांव रो पड़ा। बुधवार को एक परिवार से तीन और एक परिवार से एक व्यक्ति की अर्थी निकली। इस दौरान पूरे गांव में गम का माहौल रहा है, हर किसी की आंखों में आंसू थे.
Read more : Chhattisgarh : महिलाओं को इस योजना के तहत मिलता है 20 हजार रुपये, जानें कैसे उठाये लाभ
हादसा मंगलवार रात हुआ था। सभी मृतकों के शव सकरौद गृह ग्राम में बुधवार शाम लगभग पांच बजे पहुंचे। मृतकों के शव पहुंचे तो गांव में चीख-पुकार मच गई। हादसे में ड्राइवर ललित साहू पुत्र हरिराम साहू, मृतका तामेश्वरी देशमुख पत्नी गिरीश देशमुख, आशु देशमुख, गरिमा देशमुख और कुमुद देशमुख की मृत्यु हुई है। सभी सकरौद के निवासी हैं और दुर्ग में रहते थे। ललित और तामेश्वरी का आना-जाना था। मंगलवार रात घटना से पहले वो हाईवे के ढाबे में तीनों बच्चों को लेकर खाना खाने गए थे, जहां वापसी के दौरान बोलेरो पिकप वाहन शिवनाथ नदी के पुराने पुल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
Read more : Krishna janmashtami 2023 : भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, जीवन भर होगी धन की वर्षा
मिली जानकारी के अनुसार गरिमा देशमुख (11) अब भी लापता है। पुलिस एवं एसडीआरएफ की संयुक्त टीम खोजबीन कर रही है। वहीं, पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पूरा मामला दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र एवं अंजोरा थाना क्षेत्र का है। वहीं, सभी मृतकों का अंतिम संस्कार गुण्डरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम सकरौद में किया गया। मृतक ललित साहू का अंतिम संस्कार पहले किया गया, जिसके बाद देशमुख परिवार से तामेश्वरी देशमुख एवं उनके दो बेटियों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया।