रायपुरः CG Politics पूर्व मंत्री और भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस को आतंकी संगठन बता दिया। पूर्व CM भूपेश बघेल के स्लीपर सेल वाले बयान पर चंद्राकर ने कहा कि, देश में कांग्रेस आतंकवादी संगठन की तरह काम कर रही है। प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए। इस पर कांग्रेस ने पलटवार कर कहा कि, जो देश का पहला आतंकवादी था उनके ये वंशज हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले अन्य पार्टियों के नेताओं के बीजेपी जॉइन करने पर अजय चंद्राकर ने कहा कि- बीजेपी में तो आना बहुत लोग चाहते हैं। गुण दोष के आधार पर पार्टी में लेंगे। कांग्रेस पार्टी में कोई लीडर और नीति नहीं है। एक परिवार की पूजा आखिर कितने दिन तक होगी। वहीं दुर्ग जिले की लीडरशिप को भूपेश बघेल खत्म करना चाहते हैं।
‘गिरोह और नेता में अंतर होता है’
CG Politics चंद्राकर ने कहा- सचिन पायलट कांग्रेस से उपेक्षित नेता हैं। बाकी जो बचते हैं वह एक परिवार के गिरोह के हैं। गिरोह और पार्टी के नेताओं में अंतर है। बीजेपी के नेता सामाजिक लोग हैं। भूपेश बघेल ने पारिवारिक संस्था की तरह सरकार चलाई है। एक ही परिवार की पूजा करते-करते मानसिक रूप से लोग थक जाते हैं। नेताओं के कांग्रेस छोड़ने का एक महत्वपूर्ण कारण यही है।
लीडरशिप खत्म करने में लगे भूपेश
कांग्रेस के प्रत्याशी चयन पर चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस को समझ नहीं आ रहा है वह क्या करे। कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कहां किए बस एक जिले के लोगों को दूसरे जिलों में बैठा दिया है। दुर्ग जिले से कांग्रेस ने तीन नेताओं को अलग-अलग लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना दिया। भूपेश बघेल दुर्ग की लीडरशिप को समाप्त करना चाहते हैं।
कांग्रेस ने कहा ये नाथूराम के वंशज
कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने अजय चंद्राकर के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि- वो गोडसे जो देश का पहला आतंकवादी था जिसने महात्मा गांधी की हत्या की उस गोडसे के अनुयायी अगर कांग्रेस को आतंकी संगठन कर रहे हैं तो ये हास्यास्पद है। अजय चंद्राकर मानसिक रूप से विचलित हो चुके हैं। मंत्री मंडल से उन्हें बाहर रखा गया। चंद्राकर की वरिष्ठता को दरकिनार करते हुए सरकार ने उन्हें दूध में गिरी मक्खी की तरह निकाल बाहर फेंका है, इससे वो विचलित हो गए हैं मीडिया के जरिए अपनी अति निष्ठा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।