Van Dhan Vikas Kendra Raipur Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, अटल नगर, नवा रायपुर अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के संचालन हेतु इंटर्नशिप प्रोग्राम वर्ष 2022 2023 ( माह जुलाईअगस्तसितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर दिसम्बर 2022 से जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर 2023 तक) में इंटर्नशिप पूर्ण हो रहे अभ्यर्थियों का चयन मैनेजर (वन धन विकास केन्द्र) के रूप में किया जाना प्रस्तावित है, जिसके अनुसार दिनांक दिनांक 01.09.2023 से 15.09.2023 तक ई-मेल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम – मैनेजर (वन धन विकास केन्द्र )
पदों की संख्या – कुल 17 पद
विभाग का नाम – कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर
Read more :Hospital in chhattisgarh : सीएम भूपेश बघेल का राजधानी वासियों के लिए तोहफा, 325 करोड़ की लागत से बनेगा 700 बिस्तर का अस्पताल
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 21-02-2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 05-03-2022
शैक्षिक योग्यता:–
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास बी.एस.सी. (कृषि / उद्यानिकी / फॉरेस्ट्री/बायोलॉजी) एवं बी.ई./बी.टेक. (फूड टेक्नोलॉजी/मैकेनिकल/ कृषि इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर साइंस), एम.एस.सी. (बायोटेक/बी.टेक बायोटेक), बी.ए.एम.एस. स्नातक न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण । मैनेजर (वनधन विकास केन्द्र) मार्केटिंग हेतु एम.बी.ए. होना चाहिए।
अनुभव:–
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्या अंतर्गत 01 वर्षीय इंटर्नशीप कार्यक्रम (माह जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर 2022 से जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर 2023 तक ) अंतर्गत इंटर्नशीप पूर्ण हो रहे।
Read more : Aaj ka rashifal : मेष, तुला, कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा खास, जानें अपना राशिफल
आयु सीमा:–
निर्धारित आवश्यक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी रिक्तियों हेतु आवेदन करें, परन्तु अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा प्रत्येक वर्ग हेतु दिनांक 01.01.2023 की स्थिति में 35 वर्ष से अधिक न हो।
How To Apply For Van Dhan Vikas Kendra Raipur Recruitment 2023
इच्छुक अभ्यर्थी संलग्न निर्धारित प्रपत्र – 01 में आवेदन छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के ई-मेल- mfpfed.cr@nic.in में दिनांक 01.09.2023 से दिनांक 15.09.2023 तक प्रेषित करें । निर्धारित प्रपत्र के साथ आवश्यक शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति भी संलग्न किया जावें।