AIIMS Recruitment 2023: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), रायपुर की ओर से सीनियर रेजिडेंट (ग्रुप A- नॉन एकेडमिक) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं उनको बता दें कि एम्स रायपुर की ओर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के योग्य है वे एम्स रायपुर की ओर से उपलब्ध करवाए गए गूगल लिंक या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक का प्रयोग करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2023 निर्धारित की गयी है।
AIIMS Raipur Recruitment 2023: क्या है योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने पद के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल डिग्री/ एमडी/ एमएस/ डीएनबी/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा आदि किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की ऊपरी आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। आपको बता दें योग्यता के पद के अनुसार अलग-अलग तय की गयी है इसलिए अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए गूगल लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के साथ ही निर्धारित किया गया शुल्क अवश्य भरें तभी आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी। आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1000 हजार तय किया गया है। एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस/ एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गयी है।
AIIMS Raipur Senior Resident Recruitment 2023: कैसे होगा चयन
इस भर्ती के माध्यम से सीनियर रेजिडेंट के कुल 98 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इंटरव्यू के आयोजन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, टाटीबंध, जी.ई. रोड, रायपुर (सी.जी.) 492099 पर किया जायेगा।
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-
https://chat.whatsapp.com/BEF92xpiZmxEHCHzSfLf5h