मोहला-मानपुर. शिक्षा के मंदिर में गुरू जी के जाम छलकाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, प्रभारी प्राचार्य कुछ लोगों के साथ शराब पार्टी कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि, प्रभारी प्राचार्य स्कूल परिसर के अंदर ही बैठकर पैग लगा रहे थे.
जानकारी के अनुसार, शराब पार्टी करने का वीडियो औंधी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य का है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में की है. कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं. जिसके लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है.