मुंबई: Hardik Natasa Divorce Reason हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक की खबरें आखिरकार सच निकली, दोनों ने कल देर रात अलग होने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि मीडिया में हार्दिक पांड्या और नताशा की खबरें लंबे समय से आ रही थी, लेकिन दोनों ने इस मामले को लेकर चुप्पी साधी हुई थी। आखिरकार कल देर रात दोनों ने सोशल मीडिया पर फाइनली अलग होने की जानकारी जनता को दे दी है। वहीं, अब लोग ये जानने को बेताब हैं कि आखिर हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक की क्या वजह है? हालांकि खबरों की मानें तो आईपीएल 2024 से ही दोनों के बीच अनबन चल रही थी। लेकिन सवाल ये है कि किस बात पर दोनों की अनबन चल रही थी? तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
एक्स बॉयफ्रेंड के साथ नजर आई नताशा
Hardik Natasa Divorce Reason दरअसल हार्दिक पांड्या के तलाक की खबरों ने तब जोर पकड़ा जब एक दिन अचानक पत्नी नताशा ने अपने सोशल मीडिया से पति पांड्या की संभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया था। इसके बाद से दोनों एक साथ कभी नहीं दिखे। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी नताशा को जीत के जश्न से दूर देखा गया था। अनंत अंबानी की शादी में भी हार्दिक को अकेले ही देखा गया था। जबकि पत्नी नताशा किसी अपने एक्स बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर साथ सैर करते नजर आई थी। इस दौरान जब उनसे पति से तलाक को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कोई भी जवाब देने से इंकार कर दिया था।
रशियन मॉडल के साथ नजर आए पांड्या
वहीं, हाल ही में हार्दिक का एक फोटोशूट वायरल हो रहा है, जिसमें वो रशियन मॉडल एलेना टुटेजा (Elena Tuteja) के साथ दिख रहे हैं। दोनों ने काफी बोल्ड अंदाज में फोटोशूट कराया था, इसलिए कयास लगाए जाने लगे थे कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक जल्द ही दूसरी शादी करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ शादी करने वाले हैं।
हार्दिक-नताशा की शादी से लेकर तलाक तक की पूरी कहानी
1. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक और नताशा की मुलाकात 2018 में एक पार्टी में कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती पनपी और फिर प्यार में बदल गई।
2. कोविड के दौरान पंड्या ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट से तहलका मचा दिया। उन्होंने एक पोस्ट कर बताया कि क्रूज पर उनकी और नताशा की सगाई हो गई है।
3. दोनों की शादी अभी तक हुई नहीं थी। लेकिन इस बीच दोनों माता-पिता बन गए। दोनों को एक बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने अगस्तय रखा।
4. दोनों की शादी भी हो गई। साल 2023 में दोनों ने दो बार शादी की। पहले हिंदू रिती रिवाज से शादी हुई। फिर इसके बाद ईसाई रिती रिवाज से शादी हुई। ये इसलिए हुआ क्योंकि नताशा सर्बिया की हैं और क्रिश्चियन हैं। इस शादी पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए।
5. शादी के बाद तक सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन इसी साल मई में दोनों के अलग होने की खबरें आई जिसका कारण नताशा का अपने इंस्टाग्राम से पांड्या सरनेम हटा लेना था। इतना ही नहीं, नताशा ने अपने इंस्टाग्राम से पांड्या के साथ के कई पुराने फोटोज डिलीट कर दिए।
6. इसी दौरान आईपीएल भी चल रहा था। आमतौर पर नताशा आईपीएल या टीम इंडिया के मैचों में हार्दिक को चीयर करती दिखाई देती थीं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं था और इसी कारण इन दोनों की अलगाव की खबरों को और तूल मिल गया।
7.टी20 वर्ल्ड कप के दौरान और जीत के बाद भी नताशा ने हार्दिक को लेकर कुछ सोशल मीडिया पोस्ट किया और न ही उनके साथ नजर आईं। हार्दिक इस दौरान अनंत अंबानी की शादी में दिखे लेकिन नताशा नदारत थीं।
8. कई दिनों तक राज को राज रखने के बाद हार्दिक और नताशा ने गुरुवार यानी 18 जुलाई को बता दिया की दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए हैं।