नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल एवं स्कूटर विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने संस्थापक चेयरमैन डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल की स्मृति में एक खास बाइक ‘द सेंटेनियल’ को पेश किया है। ‘द सेंटेनियल’ को मोटरसाइकिल के संग्रहकर्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसे बड़ी ही सावधानी से हाथों से तैयार किया गया है जो इसके बेहद खास होने और अनूठे शिल्प कौशल का प्रतीक है।
सिर्फ 100 इकाई की ही आपूर्ति
हीरो मोटोकॉर्प ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि इसकी केवल 100 इकाई ही तैयार की गई हैं जिन्हें केवल आमंत्रण पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी आपूर्ति सितंबर, 2024 में शुरू होगी। कंपनी ने कहा, ‘‘डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल की 101वीं जयंती के अवसर पर कंपनी इन मोटरसाइकिल को अपने कर्मचारियों, सहयोगियों, कारोबार साझेदारों एवं हितधारकों को नीलाम करेगी। इससे जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल समाज की भलाई के लिए किया जाएगा।’’
बाइक का डिजाइन
इस मोटरसाइकिल की अवधारणा, डिजाइन और विकास भारत में हीरो सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी) और जर्मनी में हीरो टेक सेंटर (टीसीजी) के वैश्विक विशेषज्ञों ने किया है। सेंटेनियल में शार्प बिकिनी फेयरिंग और आगे की तरफ स्लीक डुअल-पॉड एलईडी हेडलैंप के साथ एक बहुत ही स्पोर्टी और एग्रेसिव रुख दिखाई देता है, जो बाइक को एक बहुत ही शानदार लुक देता है। एक्सपोज़्ड फ्रेम, स्विंग आर्म, इंजन कवर और फ्रंट फोर्क्स लाल रंग के हैं, जो सेंटेनियल के स्पोर्टी कंट्रास्ट को और भी निखारते हैं।
सेंटेनियल में 17 इंच के ऑल-ब्लैक
कंपोनेंट की बात करें तो, हीरो ने बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए हल्के एल्यूमीनियम स्विंग आर्म और स्लीक एस्थेटिक्स और स्ट्रक्चरल रिजिडिटी के लिए नए डिज़ाइन किए गए कार्बन फाइबर बॉडी पैनल का इस्तेमाल किया है। हार्डवेयर कॉन्फ़िगरेशन में विल्बर्स से गैस-चार्ज, पूरी तरह से एडजस्टेबल मोनो-शॉक और डंपिंग एडजस्टमेंट के साथ 43-एमएम अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क शामिल हैं। सेंटेनियल में 17 इंच के ऑल-ब्लैक, डायमंड-कट एलॉय व्हील्स लगे हैं।
158 किग्रा है बाइक का वजन
हीरो सेंटेनियल में एड्जेस्टेबल सस्पेंशन और एक्रोपोविक का कार्बन फाइबर एग्जॉस्ट मफलर दिया गया है। इन बदलाव के बाद बाइक का वजन कम हो गया है। हीरो सेंटेनियल का वजन करिज्मा एक्सएमआर से 5 किलोग्राम कम है और इसका कुल वजन 158 किग्रा है।
हीरो मोटोकॉर्प ने इस स्पेशल एडिशन को चुनिंदा लोगों के लिए लॉन्च किया है। इसलिए इस बाइक को नीलामी के लिए रखा गया है। यानी इस बाइक की कोई कीमत तय नहीं की गई है। ये एक कलेक्टर एडिशन बाइक है, जिसे हीरो मोटोकॉर्प ने स्पेशल एडिशन के तौर पर पेश किया गया है।