रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर स्थित दीनदयाल ऑडोटोरियम में कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र लॉन्च किया है. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने जिसको बीमारू राज्य बनाकर छोड़ा था, वो छत्तीसगढ़ को हमारे डॉ. रमन सिंह ने विकसित राज्य बनाने के कगार पर लाया. उन्होंने कहा कि यहां सरकार ने 5 साल तक अत्याचार और वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दी चुनौती. शाह ने कहा कि आपकी और हमारी सरकार के 10 साल का हिसाब किताब रख दीजिए. 1 तिहाई भी 5 साल में आपने काम किया तो शासन पर आपका अधिकार है.
छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते ले जाने आरोप पत्र लॉन्च
अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनाकर छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते ले जाने आरोप पत्र लॉन्च किया है. 15 साल अटल जी के सपनों को साकार करने के 15 साल रहे. छत्तीसगढ़ की जनता ने 3 बार आशीर्वाद दिया, 3 बार सरकार बनाई. 2019 में 11 लोकसभा में 9 सीटें जीते.
Read more :CG Wheather : छत्तीसगढ़ में मानसून पर लगा ब्रेक, प्रदेश के कई इलाकों में होगी बारिश, जानें मौसम का हाल
‘दिल्ली के दरबार के लिए ATM’
शाह ने कहा कि कहा कि दिल्ली के दरबार के लिए ATM बनाकर छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते से भटका दिया है. विकास के रास्ते चलाने का काम एक बार फिर से करना है. छत्तीसगढ़ की जनता को मैं कहने आया हूं.
‘जनता को तय करना है कौन सी सरकार चाहिए’
शाह ने कहा कि 2023 छत्तीसगढ़ के सुनहरा भविष्य का चुनाव है. छत्तीसगढ़ की जनता को तय करना है. आदिवासियों के लिए वादे कर मुकरने वाली सरकार चाहिए, धर्मपरिवर्तन करने वाली सरकार चाहिए, पिछड़ा वर्ग के कल्याण के नाम करोड़ों का घोटाला करने वाली सरकार चाहिए, युवाओं को कौशल विकास के नाम पर दुबई में जुए की ट्रेनिंग महादेव एप्प के जरिये देने वाली सरकार चाहिए. जनता को तय करना है कौन सी सरकार चाहिए.
Read more :Ajab gajab : मॉडल ने करोड़ों रुपये खर्च करके पति के लिए बढ़वाईं टांग , अब हो रहा पछतावा
बच्चों को दुबई भेजकर ऑनलाइन सट्टा का लत लगवा- शाह
शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बच्चों को दुबई भेजकर ऑनलाइन सट्टा का लत लगवाया. निजी स्वार्थ के लिए बच्चों को गुमराह किया. इसकी जांच होनी चाहिए. मनरेगा में कार्य के दिन बढ़ाने वाली भाजपा की सरकार थी. पंचायत चुनाव में 50% रिजर्वेशन देने वाली bjp सरकार थी. नगरीय निकाय में आरक्षण देने वाली bjp सरकार थी. भूपेश जी ये आपने क्या कर दिया. निशुल्क लैपटॉप देने की योजना हमने शुरु की थी, उसमे भी आपने घोटाला किया.
इसके अलावा शाह ने सीएम भूपेश बघेल को चैलेंज किया. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल जी अगर हिम्मत है, तो आज कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम है. सार्वजनिक मंच में जवाब दीजिए. 2014 तक सोनिया गांधी और मन मोहन सिंह की सरकार थी. 10 साल में छत्तीसगढ़ को क्या मिला?. मोदी जी ने 9 साल में 4 गुना दिया. पिछले 3 साल में 1200 बैंक की शाखाएं खोली. 500 डाकघर खोला है. 3045 करोड़ की लागत से नई सड़कों का अनावरण मोदी जी ने किया. 33 राष्ट्रीय राजमार्गों की शुरुआत की.
Read more :Aaj ka rashifal : आज इन तीन राशि वालों के लिए पूरा दिन रहेगा संघर्षपूर्ण, पढ़ें दैनिक राशिफल
शाह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ की जनता आपसे पूछ रही है. पूरा कर्ज माफी नहीं किया. केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं किया. तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए चरणपादुका औऱ साड़ी वितरण योजना को बंद कर दिया. तेंदूपत्ता कौन इक्कठा करता है?. छत्तीसगढ़ का गरीब आदमी नंगे पांव बीनने जाता है. इन्होंने आपका क्या बिगाड़ा था. भूपेश जी आपने क्यों बंद किया जवाब दीजिए ?.
अमित शाह ने कहा कि ग़रीबों का आवास आप रोक के रखे हो. दलितों में धर्मांतरण हो रहा है. छत्तीसगढ़ की संस्कृति की रक्षा की बात आपने कही थी. शराबबंदी में आपने कमीशन खाई. चोर पकड़ा जाता है तो पूरा रिकवर नहीं होता है.
शाह ने कहा कि 500 आबादी, 400 आबादी में हमारे रमन सिंह ने शराबबंदी शुरू कर लिया था,पर आपने क्या कर दिया भूपेश जी. कांग्रेस सरकार ने गरीबों के गुड़ में भी घपला किया, गुड़ को गोबर बना दिया. Bjp कार्यालय से यहां ऑडिटोरियम तक 52 बड़े बड़े होंडिंग लगे हैं. भूपेश जी आप सेंचुरी लगा दो, लेकिन अब छत्तीसगढ़ की जनता जान चुकी है.
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री का साथ देने की जगह घोटाले की सरकार बनाई. छत्तीसगढ़ में मज़बूत एनडीए की सरकार बनेगी उससे पहले यहाँ बीजेपी की सरकार बनेगी. दिल्ली के दरबारी छत्तीसगढ़ का भला नहीं कर सकते.
अमित शाह ने आगे कहा कि जुए की ऑनलाइन ट्रेनिंग देकर करोड़ों का घोटाला हुआ.
ग़लत किया है तो एजेंसी अपना काम करेगी. छत्तीसगढ़ की माताओं को शुद्ध पानी नहीं मिलता इसके लिए यहाँ के मुख्यमंत्री ज़िम्मेदार है. इस बार छत्तीसगढ़ की माता कांग्रेस को दंड देगी. बीजेपी की सरकार बना दीजिए छत्तीसगढ़ में 2 साल के अंदर हर घर शुद्ध पीने का पानी पहुंचेगा.
शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने विधायकों को लूट करने के लिए खुला छूट दिया गया. कलेक्टर का नाम इस सरकार ने बदल दिया. मुख्यमंत्री चाटुकारिता करने में व्यस्त हैं, जो वादे आपके किया उसका क्या हुआ. बीजेपी का कार्यकर्ता घर घर जाकर इनकी वादाखिलाफ़ी को बताएगा. हमारी सरकार आई तो घोटाला करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे.