बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाने की चाहत आखिर किसकी नहीं होती, लेकिन इसके लिए तरह-तरह के मेकअप या स्किन केयर प्रोडक्ट्स में इनवेस्ट करना समझदारी भरा फैसला नहीं है। अगर आप चाहें तो खुद घर पर ही अपनी स्किन की देखभाल के लिए कई बेमिसाल स्किन केयर प्रोडक्ट्स बनाकर तैयार कर सकती हैं। इतना ही नहीं, इसके लिए आप बेकार समझी जाने वाली चीजों की मदद ले सकती हैं। मसलन, संतरा खाकर उसका छिलका अक्सर लोग बाहर कर देते हैं, जबकि इसकी मदद से ब्राइटनिंग विटामिन सी सीरम बनाया जा सकता है।
एंटीऑक्सीडेंट और जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर संतरे के छिलके आपकी स्किन को निखारने, डार्क स्पॉट्स को कम करने और उसे बेदाग बनाने में मदद करते हैं। आप इसकी मदद से कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स बना सकते हैं। हालांकि, सीरम बनाकर इसका इस्तेमाल करना काफी अच्छा आइडिया है। आप चाहें तो इसे अपनी स्किन की जरूरत के अनुसार कस्टमाइज भी कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि संतरे के छिलके की मदद से विटामिन सी सीरम किस तरह तैयार करें-
संतरे के छिलके और एलोवेरा जेल से बनाएं सीरम
अगर आपकी स्किन सेंसेटिव या रूखी है तो आप इस सीरम का इस्तेमाल करें। यह सीरम आपकी स्किन को सूदिंग इफेक्ट देने के साथ-साथ हाइड्रेशन का भी ख्याल रखता है।
आवश्यक सामग्री
- 2 बड़े चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 चम्मच शहद
सीरम बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक बाउल में संतरे के छिलके का पाउडर और एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें।
- अब इसमें शहद डालकर तब तक मिक्स करें, जब तक कि आपको एक स्मूथ पेस्ट न मिल जाए।
- तैयार मिश्रण को एक एयरटाइट कंटेनर में ट्रांसफर करें और फ्रिज में स्टोर करें।
- अपनी स्किन को क्लीन व मॉइश्चराइज करने के बाद तैयार सीरम का इस्तेमाल करें।
संतरे के छिलके और गुलाब जल से बनाएं सीरम
यह सीरम आपकी स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ ब्राइटन भी बनाता है। साथ ही इससे आपको स्किन में एक रिफ्रेशिंग फील आती है।
आवश्यक सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच सूखे संतरे के छिलके का पाउडर
- 2 बड़े चम्मच गुलाब जल
- 1 चम्मच ग्लिसरीन
सीरम बनाने का तरीका
- सबसे पहले संतरे के छिलके के पाउडर और गुलाब जल को एक छोटे बाउल में मिलाएं।
- अब आप अतिरिक्त नमी के लिए इसमें ग्लिसरीन मिलाएं।
- अब आप इसे एक स्प्रे बोतल में डालें। आप नियमित रूप से इसका इस्तेमाल अपनी स्किन पर कर सकती हैं।
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऐसे में आप इस सीरम को तैयार कर सकती हैं। विच हेज़ल अतिरिक्त ऑयल को कंट्रोल करने में मददगार है। साथ ही साथ, इससे आपकी स्किन भी दमकने लगती है।
आवश्यक सामग्री
1 बड़ा चम्मच सूखा संतरे का छिलका
1 कप विच हेज़ल
5 बूंदें लैवेंडर या टी ट्री एसेंशियल ऑयल
सीरम बनाने के तरीका
सूखे संतरे के छिलके को विच हेज़ल के साथ मिक्स करें और एक जार में डालें।
इसे 1-2 दिनों तक ऐसे ही रहने दें।
तैयार मिश्रण को एक बोतल में छान लें।
अब इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट देहात पोस्ट के साथ।