अशोक नगर: Triple Talaq on Letter जिले में डाक से चिट्ठी भेजकर 3 तलाक देने का अनोखा मामला सामने आया है। पति ने मायके में रह रही पत्नी को तलाक दे दिया है। महिला ने पत्र मिलने के 2 दिन बाद मंगलवार देर शाम देहात थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। महिला ने अपने पति, सास, ससुर एवं देवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
Triple Talaq on Letter मिली जानकारी के अनुसार महाना गांव निवासी शाकीर अली खान की बेटी साहिबा का निकाह बीते 26 अप्रेल 2023 को जिला शिवपुरी के कोलारस निवासी आदिल खान के साथ हुआ था। पेशे से मामूली किसान शाकिर ने अपनी हैसियत से अधिक दान-दहेज आदिल को दिया, जिसमें साढ़े तीन लाख रुपए का सामान, 1.28 लाख की पल्सर बाइक, 1.55 लाख के जेवरात शामिल थे।
साहिबा की मानें तो निकाह के बाद पहली बार ससुराल पहुंची, तब से ही उनके साथ सास-ससुर, पति और देवर दहेज की डिमांड करते हुए मारपीअ करते थे। बीते अप्रैल में साहिबा के पिता ने उन्हे दो लाख रुपए और दिए, लेकिन ससुराल वालों की पैसों की भूख कम ही नहीं हुई। बावजूद इसके वो मारपीट करते रहे।
वहीं, ससुराल वालों के द्वारा मारपीट किए जाने के चलते मायके वालों ने साहिबा को महाना में ला लिया। इस बीच कई बार सुलह की कोशिश हुईं ,लेकिन आदिल खान ने सुलह करने से एकदम इंकार कर दिया और बीते 14 जुलाई को डाक के माध्यम से एक पत्र भेजकर साहिबा को एकतरफा तीन तलाक दे दिया।
आदिल खान ने साहिबा बानों को जो पत्र भेजा है उसमें दो व्यक्तियों अलीम खांन और यूनिस खान को गवाह बनाते हुए लिखा है कि उसने पहली बार 30 मई 2024, दूसरी बार 2 जून और तीसरी बार 8 जुलाई को मोबाइल पर साहिबा बानो को तीन तलाक इस्लाम के शरीयत कानून के हिसाब से दिया है और अब वह उसकी पत्नी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि निकाह के दौरान तय की गई मेहर की रकम 100786 रुपए मैं वापिस करने के लिए तैयार हूं और यह निकाह समाप्त हो चुका है।